scriptRajasthan Roadways: खाली दौड़ रही जयपुर से कैलादेवी जाने वाली AC बस, लोग कर रहे यह मांग | Rajasthan Roadways: AC bus going from Jaipur to Kailadevi is running empty, people are demanding this | Patrika News
करौली

Rajasthan Roadways: खाली दौड़ रही जयपुर से कैलादेवी जाने वाली AC बस, लोग कर रहे यह मांग

आस्थाधाम कैलादेवी के लिए जयपुर डीलक्स डिपो से संचालित एसी रोडवेज बस सेवा यात्रियों की कमी से जूझ रही है। लोगों का कहना है कि बस का समय बदले तो ज्यादा लाभ मिले।

करौलीJul 03, 2025 / 10:55 am

Santosh Trivedi

jaipur to kailadevi roadways bus

Photo- Patrika

हिण्डौनसिटी। आस्थाधाम कैलादेवी के लिए जयपुर डीलक्स डिपो से संचालित एसी रोडवेज बस सेवा यात्रियों की कमी से जूझ रही है। बस के संचालन को एक पखबाड़ा होने के बाद भी पर्याप्त यात्री भार नहीं मिल रहा है। वहीं लक्ष्य के मुताबिक आय नहीं मिलने इस मार्ग पर बस संचालन घाटे का सौदा साबित हो रहा है। ऐसे में दो दिन से एसी बस नहीं आ रही है।
दरअसल राज्य की राजधानी से प्रदेश के आस्था धामों तक सुगम सफर के लिए रोडवेज ने 18 जून जयपुर-कैलादेवी के लिए एसी बस सेवा संचालित की हुई है। रोडवेज सूत्रों के अनुसार बस को निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक यात्री भार नहीं मिल रहा है।
यह वीडियो भी देखें

स्थिति यह है कि महवा से कैलादेवी के बीच बस में चंद यात्री ही नजर आते है। हालांकि लौटने में शाम को हिण्डौन से जयपुर के लिए यात्री मिलते हैं। बीते महीनों सपोटरा-जयपुर के बीच शुरू की गई रोडवेज की एसी बस को सपोटरा से गंगापुरसिटी मे यात्रियों के टोटे से जूझना पड़ रहा है। हालांकि गंगापुरसिटी से जयपुर तक का पर्याप्त यात्री भार मिल रहा है।

बस का समय बदले तो ज्यादा लाभ

शहर के लोगों का कहना है कि रोडवेज की एसी बस सुबह जयपुर से चलकर दोपहर बाद कैलादेवी पहुंची है। वहीं शाम को रवाना कर रात में जयपुर ठहरती है। जबकि जिले से सुबह जयपुर के लिए यात्री भार निकलता है व शाम को वापसी होती है। आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्प्लाइज यूनियन के सचिव पूरण शर्मा ने बतााया कि एसी बस को शाम को जयपुर व सुबह कैलादेवी के संचालित किया जाए तो लोगों को लाभ मिलने के साथ पर्याप्त यात्री भारी मिलेगा। सपोटरा-जयपुर एसी बस को सुबह संचालित करने से यात्री भार मिल रहा है।
rajasthan roadways
हिण्डौनसिटी. रोडवेज बस स्टैण्ड पर बस के इंजतार में बैठे यात्री।

इनका कहना

कैलादेवी मार्ग की बस को अभी अपेक्षित यात्री भार नहीं मिल रहा है। फिलहाल इपीकेएम की 35 रुपए के लक्ष्य की तुलना में 30 से कम है। यात्री भार बढऩे के साथ इसमें भी इजाफा होगा। बस का नियमित संचालन हो रहा है।
हेमेंंद्र सिंह गहलोत, मुख्य प्रबंधक

Hindi News / Karauli / Rajasthan Roadways: खाली दौड़ रही जयपुर से कैलादेवी जाने वाली AC बस, लोग कर रहे यह मांग

ट्रेंडिंग वीडियो