थानाधिकारी धारासिंह मीणा ने बताया कि डांडा गांव की नदी पर गंगापुर सिटी से चार दोस्त किराए से गाड़ी लेकर नहाने आए थे। इस दौरान युवक रोहित (23) पुत्र मुनीराज मीणा निवासी बाढ रामसर तहसील तलावडा जिला सवाईमाधोपुर नहाने के लिए पुलिया से नदी में कूद गया था।
पानी मे डूबता देख साथ आए दो युवक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गए। वहीं मौके पर बचे एक युवक ने घटना की सूचना आसपास मौजूद लोगों को दी। जिस पर नदी की पुलिया पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
जिसके बाद गोताखोरों की मदद से पुलिया से शव निकाला गया। पुलिस ने शव को हाडौती के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।