scriptRajasthan: युवक ने नहाने के लिए पुलिया से नदी में लगाई छलांग, डूबता देख भाग गए 2 दोस्त, मौत | Karauli News: young jumped into the river from the culvert to take a bath, dies | Patrika News
करौली

Rajasthan: युवक ने नहाने के लिए पुलिया से नदी में लगाई छलांग, डूबता देख भाग गए 2 दोस्त, मौत

डांडा गांव की नदी पर गंगापुर सिटी से चार दोस्त किराए से गाड़ी लेकर नहाने आए थे। लेकिन हादसा हो गया।

करौलीMay 23, 2025 / 05:14 pm

Santosh Trivedi

gangapur

मौके की तस्वीर। फोटो— पत्रिका

Karauli News: सपोटरा। उपखण्ड क्षेत्र के एकट -निमोदा सड़क मार्ग पर डाडा नदी के समीप नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। नदी में डूबे युवक को गोताखोरों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया। जिसे हाडौती के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

संबंधित खबरें

थानाधिकारी धारासिंह मीणा ने बताया कि डांडा गांव की नदी पर गंगापुर सिटी से चार दोस्त किराए से गाड़ी लेकर नहाने आए थे। इस दौरान युवक रोहित (23) पुत्र मुनीराज मीणा निवासी बाढ रामसर तहसील तलावडा जिला सवाईमाधोपुर नहाने के लिए पुलिया से नदी में कूद गया था।
यह भी पढ़ें

आंधी चलने से कच्ची दीवार गिरी, महिला व बच्चे की मौत, गांव में मचा कोहराम

पानी मे डूबता देख साथ आए दो युवक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गए। वहीं मौके पर बचे एक युवक ने घटना की सूचना आसपास मौजूद लोगों को दी। जिस पर नदी की पुलिया पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
यह भी पढ़ें

बच्चादानी का सफल ऑपरेशन, पेट से निकाली 3 किलो वजनी गांठ, जटिल था ऑपरेशन करना

जिसके बाद गोताखोरों की मदद से पुलिया से शव निकाला गया। पुलिस ने शव को हाडौती के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Karauli / Rajasthan: युवक ने नहाने के लिए पुलिया से नदी में लगाई छलांग, डूबता देख भाग गए 2 दोस्त, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो