परिजनों की गैर मौजूदगी में घर आता था प्रेमी
कानपुर की वृद्धा ने बताया कि कुछ साल पहले बहू की मौत हो गई थी। बेटे के अक्सर बीमार रहने के कारण वह तीन पौत्रियों की देख-रेख कर रही थी। उनकी 19 वर्षीय पौत्री के इलाके में रहने वाले युवक कृष्णा से प्रेम संबंध थे। जो परिजन की गैर मौजूदगी में उनके घर आता था।
रंगरेलियां मनाने से रोका तो दी धमकी
बीती फरवरी वह खाटू श्याम दर्शन करने गई थी। इस दौरान बेटे के लोडर चलाने जाने के बाद बड़ी पौत्री का प्रेमी कृष्णा घर आ गया। इस दौरान दोनों नाबालिग पौत्रियों ने विरोध जताया। आरोप है कि बड़ी पौत्री ने अपनी नाबालिग बहनों को धमकाया। अगर किसी को कुछ बताया तो वह आत्महत्या कर उन दोनों को फंसा देगी।
डांटने पर लगाई फांसी
बड़ी बहन के धमकाने पर दोनों छोटी बहने डर गईं और किसी से कुछ नहीं बताया। थोड़ी देर बाद कृष्णा अपने दोस्त प्रथम को लेकर घर आया। दोनों ने किशोरियों से रेप किया। साथ ही किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद किशोरियों ने अपनी दादी को आपबीती बताई तो उन्होंने बड़ी पौत्री को डॉटा था। जिसके बाद बड़ी पौत्री ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
प्यार में पागल बहन ने मासूमों से कराई हैवानियत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित छोटी बहन ने बताया कि जब घर पर पापा और दादी नहीं होते थे, तो बड़ी दीदी हम लोगों की देखरेख करती थी। एक दिन बड़ी वाली दीदी से इलाके का कृष्णा मिलने आया। हमें लगा कि दीदी उसे भगा देंगी, लेकिन उन्होंने मुझे और मझली दीदी को मुंह बंद करने की धमकी दी।
देर रात पुलिस टीम पर हुई फायरिंग से मचा हड़कंप, मुठभेड़ में दो को लगी गोली, चार गिरफ्तार अगर कुछ कहा तो मर जाऊंगी’
थोड़ी देर बाद कृष्णा के साथ उसका दोस्त प्रथम आया। दीदी ने हम दोनों को धमका कर कहा ये लोग जो कह रहे हैं, चुपचाप वो करो नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगी। दीदी पहले भी कई इस तरह की कोशिश कर चुकी थी, इसलिए हम लोग डर गए और उन लोगों की बात मान ली।