scriptWeather forecast: अगले 5 दिनों का मौसम रहेगा तूफानी, रुक-रुक कर बरसेगी आफत, होगी ओलावृष्टि | Weather forecast: Stormy weather next 5 days, intermittent rains and hailstorms | Patrika News
कन्नौज

Weather forecast: अगले 5 दिनों का मौसम रहेगा तूफानी, रुक-रुक कर बरसेगी आफत, होगी ओलावृष्टि

Stormy weather next 5 days आईएमडी ने अगले 5 दिनों के मौसम को लेकर अपडेट किया है। जिसके अनुसार इन दिनों में मौसम की सभी गतिविधियां दिखाई पड़ेगी। जिसमें आंधी, तूफान, बादल गरजना, आकाशीय बिजली गिरना, हल्के से मध्यम बारिश शामिल है।

कन्नौजApr 27, 2025 / 06:40 pm

Narendra Awasthi

मौसम में आने वाला है जबरदस्त परिवर्तन
Stormy weather next 5 days आईएमडी मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। 27 अप्रैल से 3 मई तक तेज हवाओं के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार यह सभी मौसमी हलचल रुक-रुक कर होंगी। सुबह के समय मौसम में परिवर्तन आएगा। मौसम विभाग के अनुसार कन्नौज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। इस हफ्ते अधिकतम तापमान सोमवार को 38 डिग्री पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: समय से पहले उन्नाव-कानपुर के बीच रेलवे पुल का कार्य पूरा, इस तारीख से शुरू हो रही 42 ट्रेनें

मौसम विभाग के अनुसार आज रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान में आशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। बारिश की संभावना नहीं है।

कैसा रहेगा कन्नौज में 28 अप्रैल का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। बारिश की संभावना नहीं है। रात को भी आसमान में हल्के-फुल्के बादल छाए रहेंगे। 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है

कैसा रहेगा 3 मई तक का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार 29 अप्रैल का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है। सुबह के समय बारिश होने की संभावना है। दिन में आसमान साफ रहेगा। 30 अप्रैल और 1 मई का तापमान 25 से 36 डिग्री के बीच, दो और तीन मई का तापमान 24 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। इन दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। रुक-रुक का हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

Hindi News / Kannauj / Weather forecast: अगले 5 दिनों का मौसम रहेगा तूफानी, रुक-रुक कर बरसेगी आफत, होगी ओलावृष्टि

ट्रेंडिंग वीडियो