scriptकन्नौज में 38 परिषदीय स्कूलों में मानक के अनुरूप नहीं मिले छात्र, किया गया बंद | Students not found up to standard in 38 council schools, closed | Patrika News
कन्नौज

कन्नौज में 38 परिषदीय स्कूलों में मानक के अनुरूप नहीं मिले छात्र, किया गया बंद

Students not found up to standard in 38 council schools कन्नौज में 38 परिषदीय विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी में बताया कि अन्य विद्यालयों की भी जांच की जा रही है।

कन्नौजJul 04, 2025 / 12:02 pm

Narendra Awasthi

Students not found up to standard in 38 council schools कन्नौज में छात्रों की संख्या मानक के अनुरुप ना होने के कारण 38 परिषदीय विद्यालयों को बंद करने का फरमान जारी किया गया है।‌ जहां पर छात्रों की संख्या करीब आठ थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने यह आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि जिले में अन्य विद्यालयों की भी जांच की जा रही है।‌ जहां भी मानक के अनुरूप छात्र संख्या नहीं मिलेगी। उन्हें बंद किया जाएगा और वहां के छात्रों को दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभिभावकों की सहमति से यह फैसला लिया गया है। ‌

सबसे अधिक हसरेन विकास खंड के विद्यालय

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मानक के अनुरूप छात्र ना होने के कारण 38 परिषदीय विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें सौरिख, उमर्दा, छिबरामऊ में 6-6 स्कूल बंद किए गए हैं। जबकि जलालाबाद और सदर क्षेत्र के चार-चार विद्यालय शामिल हैं। तालग्राम और गुगरापुर का एक-एक विद्यालय शामिल है। हसरेन विकासखंड में सबसे अधिक आठ विद्यालयों को बंद किया गया। ‌

क्या कहते हैं बीएसए?

बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि शासन की मंशा की अनुरूप यह निर्णय लिया गया है। जिसमें प्रधानाध्यापक और अभिभावकों की सहमति भी ली गई है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। छात्र और अध्यापक की संख्या का अनुपात भी ठीक रहेगा। जांच के बाद अन्य विद्यालयों को भी मर्ज किया जायेगा। इधर जिले में स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक छात्रों के नामांकन का प्रयास किया जा रहा है।‌ प्राथमिक विद्यालय ददौरा खुर्द में स्कूल चलो अभियान चलाया गया। जिसमें स्कूल चलो अभियान के लगाए गए।

Hindi News / Kannauj / कन्नौज में 38 परिषदीय स्कूलों में मानक के अनुरूप नहीं मिले छात्र, किया गया बंद

ट्रेंडिंग वीडियो