scriptनाबालिग के साथ छेड़छाड़: शिकायत करने पर आरोपी के परिजनों ने धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव | Molestation of minor: On complaining, accused family forced her to change religion | Patrika News
कन्नौज

नाबालिग के साथ छेड़छाड़: शिकायत करने पर आरोपी के परिजनों ने धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव

कन्नौज में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की शिकायत करने पर युवक के घर वालों ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। मारपीट की। लिखित शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

कन्नौजAug 11, 2025 / 10:16 pm

Narendra Awasthi

कन्नौज में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन शिकायत लेकर युवक के घर पहुंचे। इस पर युवक के परिजनों ने धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा‌ पीड़ित परिवार ने थाने में लिखित शिकायत दी। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान पिता ने एसपी को शिकायत की पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। मामला ठठिया थाना क्षेत्र का है।

सहेली से नंबर लिया

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले की रहने वाली नाबालिग छात्रा कोचिंग पढ़ने के लिए जाती थी‌ वहीं पर कोचिंग पढ़ने वाले मुस्लिम युवक ने सहेली से छात्रा का नंबर ले लिया। पढ़ाई के नाम पर फोन करने लगा। इस दौरान मैसेज भी करता था। रोज-रोज फोन करने से युवती भी परेशान हो गई।

चाकू की नोक पर अश्लील हरकत

किशोरी ने बताया कि युवक पीछा करते हुए कॉलेज तक पहुंच जाता। एक दिन वह जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर ठठिया मंडी के पास ले गया। सर्विस रोड पर चाकू की नोक पर उसके साथ अश्लील हरकत की। धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। पीड़िता ने घटना की जानकारी घर में दी। बेटी की बात को सुनकर घरवाले परेशान हो गए।

धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया

उन्होंने युवक के घर पहुंच कर शिकायत की। पीड़िता के पिता का कहना था कि युवक के घर वालों ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई‌। इस दौरान उनकी पुत्री की मानसिक स्थिति बिगड़ गई। पीड़िता के पिता ने ठठिया थाना में शिकायती पर देकर कार्रवाई करने की मांग की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज सोमवार को लाचार पिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पर देखकर कार्रवाई करने की मांग की है।

Hindi News / Kannauj / नाबालिग के साथ छेड़छाड़: शिकायत करने पर आरोपी के परिजनों ने धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव

ट्रेंडिंग वीडियो