पीछे से आ रहे कंटेनर ने बाइक में मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक तिर्वा की ओर से आ रही बाइक पर चार लोग सवार थे। हाइवे पर पहुंचते ही पीछे से आए एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चारों लोगों को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में बाइक रोड पर घिसटती हुई दूर जा गिरी। बाइक से फैले पेट्रोल में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई।मृतकों में बघोर, हरदोई की रहने वाली रजनी, अरवल, हरदोई के पिंकू और मक्कापूर्वा, तिर्वा के राकेश शामिल हैं। रजनी के पति गुड्डू को गंभीर हालत में तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बाइक सवार गुड्डू की हालत गंभीर है।
दर्दनाक सड़क हादसे में तीन की मौत, एक गंभीर
जानकारी के अनुसार, हरदोई के बघोर गांव के गुड्डू अपनी पत्नी रजनी और अन्य लोगों के साथ कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मक्कापूर्वा गांव में रिश्तेदारी में गए थे। मंगलवार की देर रात वे सभी एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहे थे। सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि प्लेटिना बाइक पर चार लोग सवार होकर गुरसहायगंज की ओर जा रहे थे, पाल चौराहे के पास हाइवे पर कन्टेनर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीन लोगो की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। कंटेनर को पकड़ लिया गया है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।