लखनऊ से आगरा जा रही थी बस
उत्तर प्रदेश के कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर उस समय दर्दनाक हादसा हो गया। जब लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही बस और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ठठिया थाना पुलिस पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य चलाया।
चालक-परिचालक की मौत
यूपीडा की टीम ने भी राहत और बचाव कर चलाया। ट्रक की टक्कर के बाद बस कंडक्टर गुड्डू पुत्र मनोज निवासी तिसौली कुरावली रोड मैनपुरी की और बस चालक अखिलेश शर्मा पुत्र आर एस शर्मा निवासी आगरा कैंट गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना के समय बस में कोई भी सवारी नहीं बैठी थी और यह बस लखनऊ से आगरा की ओर जा रही थी।
ठठिया थाना और यूपीडा की टीम ने राहत और बचाव कार्य चलाया
ठठिया थाना पुलिस ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई। घटना के समय बस में चालक और परिचालक ही मौजूद थे। कोई सवारी नहीं बैठी थी। दोनों घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दे दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम भी मौके पर पहुंच गई।