scriptतुम्हारी बेटी मुझ पर जादू-टोना कर रही थी, इसलिए मार डाला… कहकर लेबर ने नाबालिग लड़की को कुल्हाड़ी से काटा | Crime News: Laborer chopped a minor girl with an axe | Patrika News
कांकेर

तुम्हारी बेटी मुझ पर जादू-टोना कर रही थी, इसलिए मार डाला… कहकर लेबर ने नाबालिग लड़की को कुल्हाड़ी से काटा

Crime News: मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी को आबादी वाले इलाके में देखा गया है। इसके बाद टीम ने आरोपी तुलसीराम को सिदेसर चौक में घेराबंदी कर धरदबोचा। उसने हत्या की बात कबूल ली है।

कांकेरMay 05, 2025 / 10:22 am

Laxmi Vishwakarma

Crime News: तुम्हारी बेटी मुझ पर जादू-टोना कर रही थी, इसलिए मार डाला... कहकर लेबर ने नाबालिग लड़की को कुल्हाड़ी से काटा
Crime News: लारगांव में मरकाटोला बरपारा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घर में लेबर ने वहीं की लड़की को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। काम से बाहर गए माता-पिता घर लौटे, तो बेटी को पूजा कमरे के सामने लहुलूहान देखकर उनके होश फाख्ता हो गए। पास ही लेबर खड़ा था। कारण पूछने पर कहा कि मीनाक्षी मुझ पर जादू-टोना कर रही थी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

संबंधित खबरें

Crime News: लहुलूहान हालत में पड़ी थी लड़की

56 साल के ललता मरकाम ने अपनी बेटी की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि नया मकान बनवा रहा हूं। गिट्टी लाने के लिए शनिवार सुबह 8 बजे अपनी पत्नी पालो बाई और बेटी टिकेश्वरी के साथ तुमड़ाबांधा में अपने खेत गया था। मेरी दूसरी बेटी मीनाक्षी तब घर में थी। सुबह 10.30 बजे के करीब हम बैलगाड़ी पर गिट्टी लेकर घर पहुंचे।
अंदर गए तो पूजा कमरे के सामने बेटी लहुलूहान पड़ी थी। उसके कान, गले और सिर पर गहरा चीरा था। इससे लगातार खून बह रहा था। उसे इस हाल में देखकर हम तीनों के हाथ-पैर कांप गए। थोड़ी नजर घुमाई तो पास ही तुलसीराम निषाद कुल्हाड़ी लेकर खड़ा था। वह ढेकुना गांव का रहने वाला है। ललता का मकान बनाने के लिए बतौर लेबर उनके घर आया था।
ललता ने पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो अंधविश्वास से लबरेज बातें कहकर घर के पीछे बाड़ी की ओर से फरार हो गया। इसके बाद ललता ने उसका पीछा करने की कोशिश, लेकिन वह तेजी से भाग निकला।
बताते हैं कि घटना के बाद भी मीनाक्षी की सांसें चल रही थी। उसकी बहन टिकेश्वरी ने रोते हुए उसे उठाया और गले से लगाया तो उसे इसका अहसास हुआ। उसने फौरन अपने घरवालों को ये बात बताई।
यह भी पढ़ें

CG Crime: झगड़ा शांत कराना पिता को पड़ा महंगा, कुल्हाड़ी से वार कर उत्तार दिया मौत के घाट

चीख-पुकार से पड़ोसी ने दी पुलिस को सूचना

चीख-पुकार का माहौल था। बेसुध परिवार को ये तब समझ नहीं आ रहा था कि इस हालत में वे क्या करें। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घर की ओर भागे। पड़ोस में रहने वाली कंचन नेताम और उसकी सास सुखतीन नेताम, किना नेताम, कुंती कोड़ोपी और साधे नेताम ने ही 108 और कांकेर थाने को कॉल कर पूरे घटना की जानकारी दी।
थाने से पहुंची पुलिस मीनाक्षी को उसके पिता ललता और मां पालो के साथ शासकीय कोमलदेव अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टर ने मीनाक्षी को मृत घोषित कर दिया। कांकेर टीआई मनीष नागर, एसआई मनोरथ जोशी, हैड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश कृषान, गीतेश्वर कुलदीप, महिला हैड कॉन्स्टेबल ज्योति, हितेश्वरी चेलक आदि।

आरोपी को चौक में घेराबंदी कर धरदबोचा

Crime News: जघन्य हत्याकांड की सूचना पर एसएसपी आईके एलिसेला ने एएसपी दिनेश सिन्हा और एसडीओपी मोहसीन खान को जांच और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अफसरों ने आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम बनाते हुए तत्काल उन्हें घटना स्थल के लिए रवाना किया। इनपुट्स के आधार पर पुलिस जंगल और पहाड़ियों में खोजबीन कर रही थी।
इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी को आबादी वाले इलाके में देखा गया है। इसके बाद टीम ने आरोपी तुलसीराम को सिदेसर चौक में घेराबंदी कर धरदबोचा। उसने हत्या की बात कबूल ली है। जंगल में छिपाकर रखी गई कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है। बीएनएस की धारा 103 के तहत उसे कोर्ट में पेश किया गया।

Hindi News / Kanker / तुम्हारी बेटी मुझ पर जादू-टोना कर रही थी, इसलिए मार डाला… कहकर लेबर ने नाबालिग लड़की को कुल्हाड़ी से काटा

ट्रेंडिंग वीडियो