CG News: अपनाया था ईसाई धर्म
मृतक के परिजनों ने शव को कब्र से नहीं निकाला। इस पर सोमवार को ग्रामीणों ने जामगांव में आकर बताया था कि मृतक पुरुष और उसके परिवार के सदस्यों ने धर्मांतरण कर ईसाई धर्म को अपना लिया था। जब पुरुष की मौत हुई तो बिना किसी को बताए ईसाई रीति-रिवाज से दफना दिया गया था। मिली जानकारी अनुसार ग्राम जामगांव में धर्मांतरित पुरुष सोमलाल राठौर की मृत्यु हुई। जिसके बाद उसके पुत्र भारत राठौर द्वारा जामगांव की सीमा में सोमवार को शव को दफनाया दिया गया।
उनके अधिकृत स्थान शव दफनाने की मांग
गांव के गायता, पटेल, मांझी व गांव वालों को भी नहीं बताया। ग्रामीणों को जानकारी मिली तो धर्मांतरित पुरुष का शव निकालकर उनके अधिकृत स्थान पर ले जाकर दफनाने की मांग को लेकर रविवार को बड़ी संख्या में एसडीएम, एसडीओपी तथा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा था। प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही दोनों पक्षों को बुलाकर इस विषय पर चर्चा की जाएगी। वहीं सोमवार को जामगांव तथा आसपास के ग्रामीणों ने शव निकालने की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया। क्योंकि ईसाई समुदाय के साथ शव के दफ़न को लेकर विवाद बढ़ गया था। मौक़े पर बड़ी संख्या में पुलिस तथा प्रशासन की टीम और उच्च प्रशासनिक अधिकारी विवाद का हल निकाला गया।
भाई बोला- हत्या कर दफनाया
नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम जामगांव निवासी सोमलाल राठौर की 26 जुलाई की रात में मृत्यु हो गई थी, जिसके उपरांत मृतक के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार 27 जुलाई को कर दिया गया था। मृतक के भाई भुनेश्वर राठौर द्वारा उनकी मृत्यु पर आशंका जाहिर करते हुए कथित तौर पर भाई की हत्या होने का संदेह व्यक्त करते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी कांकेर से मामले की जांच करने की मांग की गई थी।
शव निकालकर किया गया पोस्टमार्टम
मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रकरण को संज्ञान में लेकर मृतक सोमलाल राठौर के दफन किए शव को विधिवत् पोस्टमॉर्टम कराए जाने हेतु पुलिस की सुरक्षा के बीच अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) कांकेर की उपस्थिति में बाहर निकाला गया। शव को निकालकर विधिवत् पंचनामा किया गया तथा डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस विभाग टीम मौजूद रही।