बैठक में किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को डीएपी और यूरिया के स्थान पर नैनो डीएपी और नैनो यूरिया के बारे में जानकारी देने और रासायनिक फार्मूलों के विकल्प बताने को कहा। साथ ही, सभी अनुविभागीय अधिकारियों को किसानों से संवाद स्थापित कर समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए।
CG News: कलेक्टर ने कहा कि जो पंचायतें 15 अगस्त से पहले
आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण करेंगी, उन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। पीडीएस सेंटर भवनों के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने शासकीय परिसरों, सड़क किनारों और खाली भूखंडों में सघन पौधरोपण करने तथा वन एवं उद्यानिकी विभाग से फलदार, फूलदार और छायादार पौधे प्राप्त कर उन्हें लगाने के निर्देश दिए। पखांजूर क्षेत्र में 30 हजार नारियल पौधे लगाने की घोषणा की गई।
बैठक में विद्युत देयों के शीघ्र भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक अंकेक्षण, राशन-आधार कार्ड लिंकिंग, पीएम किसान सम्मान निधि पंजीयन जैसे कई प्रकरणों के समय-सीमा में निराकरण के निर्देश भी दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुर्रे, ए.एस. पैकरा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित थे।