scriptजोधपुर में गरजे मुख्यमंत्री, कहा- कुछ लोग परजीवी, उनका अमरबेल की तरह कोई धरातल नहीं | CM Bhajanlal Sharma addressed the public meeting at Pt. Deendayal Upadhyaya Antyodaya Sambal Fortnight Camp in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में गरजे मुख्यमंत्री, कहा- कुछ लोग परजीवी, उनका अमरबेल की तरह कोई धरातल नहीं

शेरगढ़ के सोइंतरा में पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का निरीक्षण किया, मुख्यमंत्री का कांग्रेस पर कटाक्ष, जनसभा को संबोधित करने सीएम ऊंट पर बैठ पहुंचे, वृक्षकुंज का लोकार्पण

जोधपुरJul 05, 2025 / 10:11 pm

Rakesh Mishra

CM Bhajanlal Sharma

सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो- पत्रिका नेटवर्क

कांग्रेस के लोग झूठे सपने दिखाते हैं। कुछ तो परजीवी हैं, अमरबेल की तरह न तो नीचे और न ऊपर धरातल है। ऐसे लोगों का ध्यान रखें। यह बात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सोइंतरा गांव में पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को दर्द हो रहा है, क्योंकि पांच साल बनाम डेढ़ साल की बात करते हैं। मैं इसलिए कहता हूं, क्योंकि मेरे पास पूरे सबूत हैं। ऐसे कितने काम है, जो हमने डेढ़ साल में किए हैं। आंकडे देख कर जवाब देना होगा, ट्विटर से काम नहीं चलेगा। पानी, सड़क, बिजली और साइकिल वितरण जैसे आंकड़े किए पेश किए। उन्हें यह भी तकलीफ होती है कि मैं दिन-रात घूमता हूं। मैं किसान का बेटा हूं, सर्दी गर्मी की परवाह किए बिना मैं किसानों के बीच जाता हूं।

हमारा प्रदेश रोल मॉडल बनेगा

मुख्यमंत्री शर्मा कहा कि अन्त्योदय की भावना के साथ किए जा रहे कार्यों से हमारा प्रदेश पूरे देश में समावेशी विकास का रोल मॉडल बनेगा। हमारा प्रयास है कि समाज का कोई भी व्यक्ति या परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविरों में लोगों के चेहरों पर नजर आ रहा विश्वास बदलते राजस्थान की तस्वीर है, जिसमें शासन और प्रशासन आमजन के द्वार आ रहे हैं और समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को आगे लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उनके साथ केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, विधि व संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़, ओसियां विधायक भैराराम सियोल सहित अन्य मौजूद रहे।
यह वीडियो भी देखें

वृक्षकुंज का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत मुख्यमंत्री ने वृक्ष कुंज का लोकार्पण भी सोइंतरा में किया। उन्होंने गोगाजी व आशापुरा माताजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि व खुशहाली की कामना भी की। इसके पश्चात वे ऊंट पर सवार होकर शिविर स्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शिविरों का अवलोकन कर पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में गरजे मुख्यमंत्री, कहा- कुछ लोग परजीवी, उनका अमरबेल की तरह कोई धरातल नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो