scriptIndia-Pakistan War News: राजस्थान में बॉर्डर पर युद्ध जैसी तैनाती, अलर्ट मोड पर भारतीय सेना | War like deployment on Rajasthan border, Army on alert mode | Patrika News
जोधपुर

India-Pakistan War News: राजस्थान में बॉर्डर पर युद्ध जैसी तैनाती, अलर्ट मोड पर भारतीय सेना

India Vs Pakistan War: करगिल युद्ध के 26 साल बाद भारतीय सेना फिर बॉर्डर पर अलर्ट मोड पर है। सेना रात को ज्यादा मुस्तैद है।

जोधपुरMay 09, 2025 / 10:17 am

Anil Prajapat

India-Pakistan border alert
गजेंद्र सिंह दहिया
जोधपुर। करगिल युद्ध के 26 साल बाद भारतीय सेना फिर बॉर्डर पर अलर्ट मोड पर है। सेना रात को ज्यादा मुस्तैद है। आर्मी मूवमेंट के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर न हों, इसके लिए आर्मी ने रात में सफर किया। श्रीगंगानगर से लेकर जैसलमेर सीमा तक राजस्थान बॉर्डर पर भारतीय सेना बीएसएफ के साथ अपनी पूरी ताकत के साथ आ गई है।
बीकानेर का नाल, फलोदी और बाड़मेर का उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन सेना के फ्रंट एयरबेस हैं। यहां त्वरित कार्रवाई करने वाले एयरक्राफ्ट तैनात किए जाते हैं। बीती रात सेना ने पाकिस्तान के तीनों एयरबेस पर हमले के प्रयास को विफल कर दिया।

एयरफोर्स स्टैंड बाय मोड पर

नोटम के बाद जोधपुर एयरबेस को पूरी तरीके से एक्टिव कर दिया गया है। एयरफोर्स के सभी लड़ाकू विमान स्टैंड बाय मोड पर रखे गए हैं। दिन और रात पायलट्स के साथ सपोर्टिंग स्टाफ ड्यूटी दे रहे हैं। आदेश मिलते ही पांच मिनट के भीतर एयरक्राफ्ट को हवा में लाने के निर्देश है।
यह भी पढ़ें

जैसलमेर में मिसाइल अटैक की खबर ने उड़ाई नींद… बाड़मेर में रातभर जागे लोग, सेना ने हमले को किया नाकाम

फोटो व वीडियो नहीं बनाएं

भारतीय सेना का कहना है कि उनका मूवमेंट लगातार चल रहा है। ऐसे में लोगाें से अपील है कि वे मूवमेंट के फोटो और वीडियो नहीं बनाएं और न ही इन्हें सोशल मीडिया पर डालें। पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी आइएसआइ और यहां मौजूद गुप्तचर इनका इस्तेमाल सेना के विरुद्ध कर सकते हैं।

Hindi News / Jodhpur / India-Pakistan War News: राजस्थान में बॉर्डर पर युद्ध जैसी तैनाती, अलर्ट मोड पर भारतीय सेना

ट्रेंडिंग वीडियो