राजस्थान के जोधपुर से चलकर वाराणसी सिटी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस 20 दिन तक आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक लिए जाने के कारण यह व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14854/14864/14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस 23 मई से 11 जून तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी और यह ट्रेन आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। ट्रेन का अन्य स्टेशनों पर संचालन समय व ठहराव यथावत रहेगा।
यह वीडियो भी देखें
जोधपुर में बन रहा वन्दे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो
वहीं दूसरी तरफ देश में वर्तमान समय की आधुनिक ट्रेनों में शुमार सेमी हाई स्पीड वन्दे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों का मेंटेनेन्स डिपो जोधपुर में आकार ले रहा है। यह प्रदेश का पहला कोच मेंटेनेंस डिपो व वर्कशॉप होगा। करीब 167 करोड़ रुपए की लागत से यह डिपो भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के सैकण्ड एंट्री गेट व वॉशिंग लाइन के बीच वाली जगह पर बनाया जा रहा है। वन्दे भारत ट्रेनों के बनाए जाने वाले चार कोच मेंटेनेंस डिपो में जोधपुर भी शामिल है।