scriptCBI Raid: जोधपुर के बैंक मैनेजर के घर से मिली अकूत संपत्ति, बंगले में 7 घंटे चला सर्च ऑपरेशन | cbi-raid-jodhpur-bank-manager-vivek-kachhwaha-assets | Patrika News
जोधपुर

CBI Raid: जोधपुर के बैंक मैनेजर के घर से मिली अकूत संपत्ति, बंगले में 7 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

BOB Bank Manager Vivek Kachhwaha Assets: इसमें दईजर इलाके में कीमती कृषि भूमि, रायमलवाड़ा क्षेत्र में प्लॉट्स, आलीशान बंगला, शेयर बाजार में निवेश और एलआईसी पॉलिसियों से जुड़े कागजात शामिल हैं। इस छापेमारी से संकेत मिलता है कि कच्छवाहा ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है।

जोधपुरJul 10, 2025 / 07:58 am

JAYANT SHARMA

CBI Raid in Jodhpur

बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक विवेक कच्छावाहा। फोटो- पत्रिका

Jodhpur CBI Raid Update: जोधपुर में सीबीआई ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा के निलंबित शाखा प्रबंधक विवेक कच्छवाहा के मंडोर स्थित आवास पर बुधवार को करीब 7 घंटे तक सीबीआई की टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई डीआईजी राजवीर सिंह के निर्देशन में अंजाम दी गई।
सूत्रों के अनुसार, तलाशी के दौरान सीबीआई को करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। इसमें दईजर इलाके में कीमती कृषि भूमि, रायमलवाड़ा क्षेत्र में प्लॉट्स, आलीशान बंगला, शेयर बाजार में निवेश और एलआईसी पॉलिसियों से जुड़े कागजात शामिल हैं। इस छापेमारी से संकेत मिलता है कि कच्छवाहा ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है।

गौरतलब है कि फरवरी 2025 में सीबीआई ने विवेक कच्छवाहा को 20000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितताओं से संबंधित केस दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था और जांच एजेंसी ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के तहत भी कार्रवाई शुरू की थी।

बुधवार को मंडोर स्थित उनके निवास पर सुबह से ही सीबीआई की टीम पहुंच गई थी। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। छापे के दौरान टीम ने हर कमरे और लॉकर की बारीकी से जांच की।
फिलहाल सीबीआई की टीम दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है और इन संपत्तियों के स्रोत का पता लगाया जा रहा है। आने वाले दिनों में कच्छवाहा से इन दस्तावेजों को लेकर पूछताछ हो सकती है।

Hindi News / Jodhpur / CBI Raid: जोधपुर के बैंक मैनेजर के घर से मिली अकूत संपत्ति, बंगले में 7 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

ट्रेंडिंग वीडियो