scriptRRB ALP Recruitment Eligibility: रेलवे के 9970 पदों पर भर्ती, कमजोर आंख वाले नहीं कर पाएंगे आवेदन, शैक्षणिक योग्यता के साथ ये शर्त भी जरूरी | RRB ALP Recruitment Eligibility for 9970 post distance vision and near vision requirement should be fulfilled | Patrika News
जॉब्स

RRB ALP Recruitment Eligibility: रेलवे के 9970 पदों पर भर्ती, कमजोर आंख वाले नहीं कर पाएंगे आवेदन, शैक्षणिक योग्यता के साथ ये शर्त भी जरूरी

RRB ALP Recruitment Eligibility: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB ALP के 9970 पदों पर भर्ती निकाली है। यहां देखें शैक्षणिक योग्यता व अन्य डिटेल्स-

भारतMay 11, 2025 / 12:03 pm

Shambhavi Shivani

RRB ALP Recruitment Eligibility
RRB ALP Recruitment Eligibility: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB ALP के 9970 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 19 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स यहां बताए जा रहे महत्वपूर्ण तिथियों को नोट कर लें। वहीं इस भर्ती की शर्तें, शैक्षणिक योग्यता आदि जान लें। 

बढ़ाई गई अंतिम तारीख 

रेलवे में नौकरी पाने की इच्छा रखने वालों के लिए ये सुनहरा मौका है। पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 मई 2025 थी, वहीं अब आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 मई 2025 है। वहीं आवेदन शुल्क करने से लेकर फॉर्म में संसोधन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। आवेदन शुल्क के भुगतान के साथ फॉर्म में सुधार के लिए संशोधन विंडो की तिथियां 14 मई से 22 मई तक खुली रहेगी। आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2025 से की जाएगी। वहीं शैक्षणिक योग्यता व अन्य प्रमाण पत्र के लिए पहले अंतिम तिथि 11 थी, जिसे अब बढ़ाकर 19 मई कर दिया गया है। 
यह भी पढ़ें

UPSC Success Story: रेलवे स्टेशन मास्टर की बेटी बनी अफसर, एक नहीं दो नहीं तीसरे अटेंप्ट में हासिल की सफलता

जरूरी है ये शैक्षणिक योग्यता 

फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट/मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो और टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइंडर, मैकेनिक (डीजल), हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक में एनसीवीटी/एससीवीटी सर्टिफिकेट के साथ कक्षा 10वीं मैट्रिक या आईटीआई के बदले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ कक्षा 10वीं (या) इन इंजीनियरिंग विषयों की विभिन्न धाराओं का संयोजन या मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री की होनी चाहिए। 
यह भी पढ़ें

UPSC Success Story: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बेटी को बनाया अफसर, जानिए 53वीं रैंक लाने वाली शिवानी की प्रेरणादायक कहानी

कमजोर आंख वाले नहीं कर पाएंगे आवेदन

वहीं शैक्षणिक योग्यता के साथ फिजिकल योग्यता को भी पूरा करना जरूरी है। ऐसे कैंडिडेट्स जिनकी आंखें कमजोर होंगी, वे आवेदन नहीं कर पाएंगे। आवेदन के लिए बिना चश्मे के 6/6 डिस्टेंट विजन और 0.6, 0.6 नियर विजन होना जरूरी है। इस भर्ती के तहत चयन फर्स्ट स्टेज सीबीटी, सेकेंड स्टेज सीबीटी, कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद होगा। इन 5 चरणों की परीक्षा के बाद किसी भी कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

फिटर, इलेक्ट्रिशियन समेत इन ट्रेड में होगी भर्ती 

फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इंस्ट्रियूमेंट मैकेनिक, मिलराइट/ मैन्टेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वायर मैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्माच्योर कॉयल विंडर, मैकेनिक डीजल, हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीश्निंग मैकेनिक में होगी भर्ती 

Hindi News / Education News / Jobs / RRB ALP Recruitment Eligibility: रेलवे के 9970 पदों पर भर्ती, कमजोर आंख वाले नहीं कर पाएंगे आवेदन, शैक्षणिक योग्यता के साथ ये शर्त भी जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो