इतनी मिलती है सैलरी (BPSC Assistant Engineer Salary)
बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर का वेतन 5400/- के ग्रेड पे के साथ पे मैट्रिक्स के पे लेवल 9 पर आधारित है। ऐसे में उम्मीदवारों का मूल वेतन 53,100 रुपये होगा। ये वेतन नौकरी में प्रवेश के समय है। काम और अनुभव बढ़ने के साथ सैलरी बढ़ाई जाती है। वहीं भत्ते और कटौतियों के साथ, बीपीएससी सहायक इंजीनियर का वेतन 64,258 रुपये से 70,468 रुपये के बीच होता है।
कितना होता है वार्षिक वेतन? (BPSC Assistant Engineer Annual Salary)
सभी भत्तों को मिलाकर बीपीएससी सहायक इंजीनियर्स की इन हैंड सैलरी (BPSC Assistant Engineer In Hand Salary) करीब 64,258 रुपये से लेकर 70,468 रुपये तक होती है। ये वेतन तीनों ब्रांच (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) के लिए है। ऐसे में BPSC सहायक अभियंताओं के लिए वार्षिक पैकेज लगभग 9 से 11.5 लाख रुपये के करीब होता है।
बीपीएससी के इंजीनियर को मिलता है TA, HRA और ये भत्ता
बीपीएससी सहायक इंजीनियर (BPSC Assistant Engineer) को सैलरी के अलावा कई प्रकार के भत्ते दिए जाते हैं, जिनमें ट्रैवल भर्ता (TA) 600 रुपये से 1500 रुपये के बीच है। वहीं मेडिकल भत्ता करीब 1000 रुपये मिलता है। साथ ही HRA 3186 रुपये से लेकर 8496 रुपये तक मिलता है। समय सीमा के भीतर करें आवेदन
बीपीएससी की इस भर्ती के जरिए सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर तीनों के पद भरे जाएंगे। सिविल के 984, मैकेनिकल के 36 पद और इलेक्ट्रिक असिस्टेंट इंजीनियर के 4 पद भरे जाएंगे। सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। वहीं अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 मई 2025 है।
डिग्री वाले ही कर सकते हैं आवेदन (BPSC Assistant Engineer Recruitment Eligibility)
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास AICTE से मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट से सिविल/मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को आधार बनाकर की जाएगी। अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी गई है।