कोतवाली थानाधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि 11 अप्रेल 2025 को मंडावा के भारू गांव निवासी रामनिवास मेघवाल (60) ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में लिखा कि वह अपने गांव भारु से निजी वाहन से झुंझुनूं में गीतांजली ज्वैलर्स पर आया था। यहां उसने व उसकी पत्नी कमला देवी ने करीब एक लाख रुपए के गहने खरीदे थे।
इसके बाद दोपहर करीब साढ़े बारह बजे ऑटो में बैठकर गांधी चौक जा रहे थे। रास्ते में प्रभात टाकीज के पास तीन औरतें टैक्सी में बैठी। वे बैग से सोने व चांदी के गहने चोरी कर ले गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। टीम का गठन कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके बाद दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। अभी पति की भूमिका सामने नहीं आई है।
सिपाही प्रवीण का खास योगदान
टीम में कोतवाली थानाधिकारी हरजेन्द्र सिंह, एएसआई पवन कुमार व अन्य शामिल रहे। सिपाही प्रवीण कुमार का खास योगदान रहा। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी दोनों महिलाओं का पति एक ही जिसका नाम शेर सिंह बावरिया है। दोनों से चोरी के गहने बरामद कर लिए गए हैं। अन्य घटनाओं में भूमिका की जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
-सावित्री पत्नी शेर सिंह बावरिया उम्र (30) साल निवासी माधोसिहपुरा थाना निमराना जिला अलवर -राजोदेवी पत्नी शेरसिह जाति बावरिया उम्र (40) साल निवासी माधोसिहपुरा थाना निमराना जिला अलवर