मृतक करीब 25 फीट उछलकर गिरा
हादसे का शिकार हुए बाइक सवार की पहचान दिलावरपुरा निवासी अजय चौधरी (40) के रूप में हुई है। मंड्रेला थाने के ASI रामसिंह ने बताया कि अजय चौधरी अपनी बाइक से झुंझुनूं से अपने गांव दिलावरपुरा की ओर जा रहे थे। उसी दौरान, सामने से एक तेज रफ्तार पिकअप आ रही थी, जिसने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप श्रद्धालुओं को लेकर गोगामेड़ी निशान (ध्वजा) लेने जा रही थी।सीसीटीवी फुटेज में दिखी घटना
घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि पिकअप की टक्कर के बाद अजय हवा में उछलकर सड़क किनारे गिरे और तभी टेम्पो ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी और अजय को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।यहां देखें वीडियो-
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और पिकअप व टेम्पो को जब्त कर लिया। मंड्रेला थाने में दोनों वाहनों के चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ASI रामसिंह ने बताया कि पिकअप में सवार श्रद्धालु झुंझुनूं के सीसीया से गोगामेड़ी जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।