scriptRajasthan Weather: तेज आंधी और बारिश के कारण गिरी दीवार, चकनाचूर हो गई कार, भीषण गर्मी से मिली राहत | Weather News: Due to strong storm and rain wall collapse car shattered in jhalawar | Patrika News
झालावाड़

Rajasthan Weather: तेज आंधी और बारिश के कारण गिरी दीवार, चकनाचूर हो गई कार, भीषण गर्मी से मिली राहत

झालावाड़ शहर में दिनभर भीषण गर्मी के बाद शाम को यकायक आसमान में बादल छा गए। तेज हवाएं चली। करीब पंद्रह मिनट तक बारिश भी हुई। तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ों की डालियां टूट गई।

झालावाड़May 23, 2025 / 02:52 pm

Akshita Deora

आंधी के कारण दीवार गिरने से क्षतिग्रस्त हुई कार (फोटो: पत्रिका)

Weather News: लगातार तीन दिन से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद गुरुवार शाम को झालावाड़ शहर समेत कई इलाकों में मौसम ने पलटा खाया। तेज हवाओं के साथ करीब पंद्रह मिनट तक बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक आ गई। शाम को शुरू हुई आंधी और बारिश देर रात तक रूक-रूककर बारिश होती रही। इस दौरान बिजली की भी आंख मिचौली चलती रही।

संबंधित खबरें

झालावाड़ शहर में दिनभर भीषण गर्मी के बाद शाम को यकायक आसमान में बादल छा गए। तेज हवाएं चली। करीब पंद्रह मिनट तक बारिश भी हुई। तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ों की डालियां टूट गई। होर्डिंग्स पर लगे लैक्स फट गए। तेज हवा के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। अचानक आई आंधी और बारिश से बाजारों में अफरा तफरी मच गई। लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर छिपते नजर आए। शहर में रात तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। रूक-रुककर आसमान में बिजली कड़कती रही। तेज हवा के साथ रात में कई बार बारिश हुई। जिले में झालरापाटन, पनवाड़, पिड़ावा इलाके में रात को बारिश हुई। इधर -उधर छिपते नजर आए।
झालरापाटन नगर में गुरुवार शाम 7 बजे से हुई बरसात ने लोगों को तेज गर्मी और उमस से राहत दिलाई। सुबह से ही तेज धूप और उमस ने जनजीवन को प्रभावित किया। शाम 6:30 बजे के करीब अचानक आसमान में घने बादल छा गए और तेज हवा के साथ बरसात शुरू हो गई। बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की।
पिड़ावा नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार रात्रि करीब 8 बजे मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया।तेज हवा और बारिश की वजह से कई स्थानों पर पेड़ गिर गए और कुछ जगहों पर टीन शेड भी उड़ गए। समाचार लिखे जाने तक आसमान में बिजली चमक रही थी और रुक-रुक कर हल्की बारिश जारी थी। करीब 45 मिनट तक चली इस बारिश ने क्षेत्रवासियों को गर्मी से राहत जरूर दी।
यह भी पढ़ें

पारे ने तोड़ा रिकॉर्ड: नौतपा से पहले ही बरपा भीषण गर्मी का कहर, ट्रांसफार्मर में लगी आग, सड़क पर हुआ ब्लास्ट

पनवाड़ कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह से ही सूर्यदेव ने प्रचंड रूप दिखाया, वहीं गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को झुलसाया। दिनभर उमस भरी गर्मी और बिजली की आंखमिचौली ने आमजन को परेशान किए रखा।शाम करीब 6 बजे मौसम में बदलाव आया और आसमान में काली घटाएं छा गईं। इसके बाद तेज आंधी चली, जो करीब पंद्रह मिनट से अधिक समय तक रही। आंधी के तुरंत बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई, जो एक घंटे से अधिक समय तक जारी रही। बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला और कई स्थानों पर पेड़ गिर गए, जिससे आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हुई। इस दौरान एक बड़ा हादसा भी हुआ, जब तेज आंधी में एक दीवार गिर गई, जिससे जिला परिषद सदस्य राकेश सोनी की कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मौसम के इस बदले मिजाज ने क्षेत्र में थोड़ी राहत तो दी, लेकिन तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया।

Hindi News / Jhalawar / Rajasthan Weather: तेज आंधी और बारिश के कारण गिरी दीवार, चकनाचूर हो गई कार, भीषण गर्मी से मिली राहत

ट्रेंडिंग वीडियो