थानाधिकारी विष्णु सिंह ने बताया कि गुराडिय़ा गांव निवासी हरिराज भील ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि शनिवार दोपहर को उसके बड़े बेटे बादल भील ने बताया कि उसका छोटा बेटा आकाश भील (12) तलाई में नहाने गया है। इसके बाद हरिराज भील तलाई पर पहुंचा। यहां उसने देखा कि तलाई के बाहर बच्चों के तीन जोड़ी कपड़े पड़े है।
इस पर उसने आकाश आवाज लगाई। काफी देर तक उसका कोई जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। इस पर थानाधिकारी विष्णु सिंह मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। जहां आकाश और सामिया गांव निवासी रोहित मेघवाल (12) को तालाब से बाहर निकाला गया।
आकाश को सुनेल चिकित्सालय में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रोहित को झालावाड़ जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने आकाश का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। रोहित मेघवाल (12) का रविवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं एसडीआरएफ सर्च ऑपरेशन चलाकर तीसरे बच्चे की तलाश कर रही है। हादसे के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।