scriptRajasthan: राजस्थान के 14 लाख परिवारों को कैसे मिलेगा 450 रुपए में सिलेंडर, राज्य सरकार ने बंद कर दिया पोर्टल | Rajasthan government closed the portal of food security scheme | Patrika News
झालावाड़

Rajasthan: राजस्थान के 14 लाख परिवारों को कैसे मिलेगा 450 रुपए में सिलेंडर, राज्य सरकार ने बंद कर दिया पोर्टल

Khadya Suraksha Yojana: खाद्य सुरक्षा योजना के लिए 2025 में पेडिंग और सेंड बैक आवेदकों को मिलाकर 4 लाख 4 हजार 289 परिवार कतार में हैं। वहीं वर्ष 2022 के 9 लाख 95 हजार 016 पेडिंग और सेंड बैक आवेदक हैं। इस प्रकार कुल 13 लाख 99 हजार 305 परिवार फिलहाल कतार में हैं।

झालावाड़Jul 07, 2025 / 05:38 pm

Rakesh Mishra

subsidy on gas cylinder

फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में नाम जोड़ने के लिए बड़ी संख्या में आए आवेदनों के चलते राज्य सरकार ने अब खाद्य सुरक्षा पोर्टल बंद कर दिया है। पोर्टल्र बंद होने के साथ ही रसद विभाग और उपखंड अधिकारी स्तर पर खाद्य सुरक्षा के नए आवेदनों को स्वीकृति देने का काम भी ठप हो गया है।
प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना गत कांग्रेस सरकार में 1 अप्रेल 2022 को शुरू की गई थी। इसके लिए 30 जून 2022 तक आवेदन लिए गए। इस दौरान राज्य सरकार के पास 19 लाख 59 हजार 342 परिवारों के आवेदन आए। इसमें से 8 लाख 37 हजार 322 आवेदक परिवारों को पात्र माना गया, जबकि 1 लाख 26 हजार 998 परिवारों को अपात्र मानते हुए उनके आवेदन खारिज कर दिए। अन्य 7 लाख 64 हजार 950 आवेदक परिवारों के आवदेन दस्तावेजों की कमी के चलते सुधार के लिए वापस कर दिए गए, वहीं 2 लाख 30 हजार 066 परिवारों के आवेदनों को लंबित रखा गया।
राज्य में नई सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना के लिए गत 26 जनवरी से आवेदन मांगे। इसमें पूरे प्रदेश के 9 लाख 17 हजार 413 नए आवेदक परिवारों ने आवेदन किया। इसमें से 4 लाख 78 हजार 705 परिवारों को पात्र माना गया, जबकि 34 हजार 419 आवेदकों के आवेदन अपात्र मानते हुए खारिज कर दिए। अन्य 2 लाख 78 हजार 109 आवेदनों को कमियों के चलते त्रुटि सुधार के लिए वापस भेज दिए। अभी 1 लाख 26 हजार 180 आवेदन लंबित हैं।

कतार में 14 लाख परिवार

खाद्य सुरक्षा योजना के लिए 2025 में पेडिंग और सेंड बैक आवेदकों को मिलाकर 4 लाख 4 हजार 289 परिवार कतार में हैं। वहीं वर्ष 2022 के 9 लाख 95 हजार 016 पेडिंग और सेंड बैक आवेदक हैं। इस प्रकार कुल 13 लाख 99 हजार 305 परिवार फिलहाल कतार में हैं। यदि एक परिवार में चार सदस्य भी माने जाए तो करीब 56 लाख लोगों को अब भी इस योजना में जुड़ने का इंतजार है।

ये मिलते हैं लाभ

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो अनाज, मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के तहत परिवार को वर्ष में 450 रुपए कीमत पर 12 रसोई गैस सिलेण्डर, मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का निशुल्क दुर्घटना बीमा और मुयमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में परिवार का पंजीकरण और 25 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार की सुविधा मिलती है।

गिव अप अभियान अब 31 अगस्त तक

प्रदेश में स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना की पात्रता छोड़ने के लिए चलाए जा रहे गिवअप अभियान को अब 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। अब तक प्रदेश में 22 लाख लोगों ने खाद्य सुरक्षा से स्वेच्छा से छोड़ा है, जबकि 51 लाख नए लोगों के नाम योजना में जोड़े गए हैं।
यह वीडियो भी देखें

झालावाड़ की स्थिति

झालावाड़ जिले में 37,694 आवेदकों ने योजना के लिए आवेदन किया। इसमें से 10,883 लोगों को पात्र के रूप में चयन किया गया। इसमें 1,528 आवेदन रिजेक्ट किए गए। इसमें से 5,758 आवेदन पेडिंग चल रहे है, जबकि 23,535 आवेदन त्रुटियों के कारण आवेदकों को सैंड बैक कर दिए गए है।
खाद्य सुरक्षा योजना में अधिक आवेदन आने से फिलहाल पोर्टल बंद कर दिया गया है। गिव अप अभियान को 31 अगस्त तक आगे बढ़ाया गया है। अभियान में अपात्र लोगों को हटाकर पात्र लोगों को जोड़ा जाएगा।
देवराज रवि, जिला रसद अधिकारी झालावाड़

Hindi News / Jhalawar / Rajasthan: राजस्थान के 14 लाख परिवारों को कैसे मिलेगा 450 रुपए में सिलेंडर, राज्य सरकार ने बंद कर दिया पोर्टल

ट्रेंडिंग वीडियो