कतार में 14 लाख परिवार
खाद्य सुरक्षा योजना के लिए 2025 में पेडिंग और सेंड बैक आवेदकों को मिलाकर 4 लाख 4 हजार 289 परिवार कतार में हैं। वहीं वर्ष 2022 के 9 लाख 95 हजार 016 पेडिंग और सेंड बैक आवेदक हैं। इस प्रकार कुल 13 लाख 99 हजार 305 परिवार फिलहाल कतार में हैं। यदि एक परिवार में चार सदस्य भी माने जाए तो करीब 56 लाख लोगों को अब भी इस योजना में जुड़ने का इंतजार है।ये मिलते हैं लाभ
खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो अनाज, मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के तहत परिवार को वर्ष में 450 रुपए कीमत पर 12 रसोई गैस सिलेण्डर, मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का निशुल्क दुर्घटना बीमा और मुयमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में परिवार का पंजीकरण और 25 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार की सुविधा मिलती है।गिव अप अभियान अब 31 अगस्त तक
प्रदेश में स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना की पात्रता छोड़ने के लिए चलाए जा रहे गिवअप अभियान को अब 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। अब तक प्रदेश में 22 लाख लोगों ने खाद्य सुरक्षा से स्वेच्छा से छोड़ा है, जबकि 51 लाख नए लोगों के नाम योजना में जोड़े गए हैं।झालावाड़ की स्थिति
झालावाड़ जिले में 37,694 आवेदकों ने योजना के लिए आवेदन किया। इसमें से 10,883 लोगों को पात्र के रूप में चयन किया गया। इसमें 1,528 आवेदन रिजेक्ट किए गए। इसमें से 5,758 आवेदन पेडिंग चल रहे है, जबकि 23,535 आवेदन त्रुटियों के कारण आवेदकों को सैंड बैक कर दिए गए है।देवराज रवि, जिला रसद अधिकारी झालावाड़