स्वयं चेक करें-
प्रवेश प्रभारी डॉ. अल्का बागला ने बताया कि प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थी सावधानी रखकर ऑनलाइन आवेदन करें,स्वयं का नाम, माता-पिता के नाम की स्पिलिंग व मोबाइल नंबर आदि स्वयं चेककर ही सबमिट करें। कोई भी गलती होने पर बाद में विद्यार्थियों को बहुत परेशानी होती है।
पीजी कॉलेज में इतने आए आवेदन
कॉर्स सीट आवेदन आए बीए 1000 2594 बीकॉम 100 104 बीएससी 176 435 बीएसी मेथ 88 135 ऑनलाइन ही करना होगा आवेदन-
सभी कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए तीन जुलाई अंतिम तिथि कर दी गई है। प्रवेश के लिए विद्यार्थी तीन जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा वरियता सूची में स्थान प्राप्त होने पर महाविद्यालय में ही दस्तावेज सत्यापन के लिए 11 जुलाई को विद्यार्थी को उपस्थित होना होगा।
डॉ.फूलसिंह गुर्जर, प्राचार्य राजकीय पीजी कॉलेज, झालावाड़।