मंत्री मदन दिलावर हुए नाराज, वीडीओ और स्वच्छता प्रभारी को निलंबित करने को कहा
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को झालरापाटन पंचायत समिति की दुर्गापुरा ग्राम पंचायत का अचानक निरीक्षण किया। यहां भारी अनियमितता मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई।
झालावाड़। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को झालरापाटन पंचायत समिति की दुर्गापुरा ग्राम पंचायत का अचानक निरीक्षण किया। यहां भारी अनियमितता मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी महफूज खान और स्वच्छता प्रभारी चंद्रवीर को तत्काल निलम्बित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासक (पूर्व सरपंच) लीलाबाई के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा। दिलावर ने खंड विकास अधिकारी महेश कुमार को 16 सीसी के तहत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
दिलावर भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण गुप्ता की दिवंगत पुत्री को श्रद्धांजलि देने झालावाड़ पहुंचे थे। यहां से वापस लौटते समय वे अचानक दुर्गापुरा ग्राम पंचायत पहुंचे। मंत्री को गांव की सड़कों पर गंदगी के बीच घूमते देख ग्रामीण इकट्ठे हो गए और उन्होंने पंचायत की लापरवाही को लेकर कई शिकायतें दर्ज कराईं। जब ग्राम विकास अधिकारी महफूज खान ने सफाई कार्य नियमित होने का दावा किया तो मंत्री ने मौके की स्थिति दिखाते हुए झूठ बोलने पर जमकर फटकार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की ओर से कोई सफाईकर्मी कभी नहीं आता। मंत्री ने मौके पर ही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभूदयाल मीणा को दोनों कर्मियों के निलंबन और बीडीओ को नोटिस देने के आदेश दिए।
सलोतिया का भी निरीक्षण
इसके बाद मंत्री का काफिला सलोतिया ग्राम पंचायत पहुंचा, जहां झरनिया गांव का निरीक्षण किया गया। यहां नालियों के जाम और सड़कों पर पसरे कचरे को देख मंत्री बेहद नाराज हुए। उन्होंने सरपंच ओंकारलाल बंजारा को तीन दिन में पंचायत की पूरी सफाई कराने की चेतावनी दी।
अवैध शराब की दुकानें संचालित
गांव की महिलाओं ने दिलावर को बताया कि क्षेत्र में 15 से अधिक अवैध शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं। इस पर मंत्री ने मौके पर उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज खरेड़ा को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। गांव में पानी की समस्या पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से बात कर गांव में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। ग्रामीणों ने नरेगा कार्य शुरू कराने की मांग पर मंत्री ने 10 दिनों के भीतर कार्य प्रारंभ करने को कहा।
Hindi News / Jhalawar / मंत्री मदन दिलावर हुए नाराज, वीडीओ और स्वच्छता प्रभारी को निलंबित करने को कहा