scriptगंदगी देख दिलावर हुए नाराज, वीडीओ और स्वच्छता प्रभारी को निलंबित करने को कहा | सरपंच के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए कहा | Patrika News
झालावाड़

गंदगी देख दिलावर हुए नाराज, वीडीओ और स्वच्छता प्रभारी को निलंबित करने को कहा

दुर्गापुरा पंचायत का औचक निरीक्षण, प्रशासक [पूर्व सरपंच] के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए कहा झालावाड़. शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को झालरापाटन पंचायत समिति की दुर्गापुरा ग्राम पंचायत का अचानक निरीक्षण किया। यहां भारी अनियमितता मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी महफूज खान और स्वच्छता प्रभारी चंद्रवीर […]

झालावाड़May 01, 2025 / 11:44 am

harisingh gurjar

दुर्गापुरा पंचायत का औचक निरीक्षण, प्रशासक के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए कहा

झालावाड़. शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को झालरापाटन पंचायत समिति की दुर्गापुरा ग्राम पंचायत का अचानक निरीक्षण किया। यहां भारी अनियमितता मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी महफूज खान और स्वच्छता प्रभारी चंद्रवीर को तत्काल निलबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासक लीलाबाई के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा। दिलावर ने खंड विकास अधिकारी महेश कुमार को 16 सीसी के तहत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।दिलावरए भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण गुप्ता की दिवंगत पुत्री को श्रद्धांजलि देने झालावाड़ पहुंचे थे। यहां से वापस लौटते समय वे अचानक दुर्गापुरा ग्राम पंचायत जा पहुंचे। मंत्री को गांव की सड़कों पर गंदगी के बीच घूमते देख ग्रामीण इकट्ठे हो गए और उन्होंने पंचायत की लापरवाहियों को लेकर कई शिकायतें दर्ज कराईं।

संबंधित खबरें

जब ग्राम विकास अधिकारी महफूज खान ने सफाई कार्य नियमित होने का दावा किया तो मंत्री ने मौके की स्थिति दिखाते हुए झूठ बोलने पर जमकर फ टकार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की ओर से कोई सफाईकर्मी कभी नहीं आता। मंत्री ने मौके पर ही जिला परिषद के मुय कार्यकारी अधिकारी शंभूदयाल मीणा को दोनों कर्मियों के निलंबन और बीडीओ को नोटिस देने के आदेश दिए।

सलोतिया का भी निरीक्षण-

इसके बाद मंत्री का काफि ला सलोतिया ग्राम पंचायत पहुंचा, जहां झरनिया गांव का निरीक्षण किया गया। यहां नालियों के जाम और सड़कों पर पसरे कचरे को देख मंत्री बेहद नाराज हुए। उन्होंने सरपंच ओंकारलाल बंजारा को तीन दिन में पंचायत की पूरी सफाई कराने की चेतावनी दी।

दुकानों का अवैध संचालन-

गांव की महिलाओं ने दिलावर को बताया कि क्षेत्र में 15 से अधिक अवैध शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं। इस पर मंत्री ने मौके पर उपस्थित पुलिस उपाधीक्षकहर्षराजखरेड़ा को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। गांव में पानी की समस्या पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से बात कर गांव में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। ग्रामीणों ने नरेगा कार्य शुरू कराने की मांग पर मंत्री ने 10 दिनों के भीतर कार्य प्रारंभ करने को कहा।

परतें खुलेंगी तो डोटासरा भी नहीं बचेंगे

झालावाड़. शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को झालावाड़ में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। वे यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण गुप्ता के यहां उनकी बेटी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे।उन्होंने जमू.कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि ष्गुनहगार धरती के किसी भी कोने में छिपे होंए जिंदा नहीं बचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का स्वभाव देश जानता है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने पूर्व मुयमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को ’अली बाबा, चालीस चोर ’की संज्ञा दी। दिलावर ने कहा कि पिछली सरकार के कई मंत्री घोटालों में जेल जा रहे हैं। जब 17 सौ करोड़ के घोटाले की परतें खुलेंगी, तब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी कहां बचेंगे।भाजपा ओछी राजनीति नहीं करती पूर्व मुयमंत्री अशोक गहलोत के भाजपा सरकार की मनमर्जी करने वाले आरोपों पर पलटवार करते हुए दिलावर ने कहा, भाजपा कांग्रेस की तरह ओछी हरकतें नहीं करती। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा पारदर्शिता और कानून व्यवस्था में विश्वास करती है, ना कि बंद कमरों में सौदेबाजी में। मंत्री ने कहा कि पंचायती राज के पुनर्गठन के लिए बनाए गए नियमों के अनुसार ही काम होगा।

Hindi News / Jhalawar / गंदगी देख दिलावर हुए नाराज, वीडीओ और स्वच्छता प्रभारी को निलंबित करने को कहा

ट्रेंडिंग वीडियो