scriptपिपलोदी हादसे के पीडि़तों के लिए खुला सहायता का पिटारा |  मृतक बच्चों के परिजनों को पांच-पांच लाख की एफडी। | Patrika News
झालावाड़

पिपलोदी हादसे के पीडि़तों के लिए खुला सहायता का पिटारा

 सभी परिवारों को एक-एक लाख की नकद सहायता

झालावाड़Aug 29, 2025 / 11:20 am

harisingh gurjar



 झालावाड़। मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी गांव में हुए स्कूल हादसे के एक माह बाद प्रशासन ने पीडि़त परिवारों और ग्रामीणों के लिए सहायता और राहत का पिटारा खोल दिया। जहां पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता दी गई, वहीं उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया।
पिपलोदी में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक गोविंद रानीपुरिया, जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की मौजूदगी में सहायता राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में हादसे में 7 मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की बैंक एफ डी, प्रभावित परिवारों को एक-एक लाख रुपए की राशि और घायल बच्चों के परिजनों को 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि सौंपी गई।
गांव में नए स्कूल के लिए जमीन का आवंटन और भवन निर्माण, गांव में पेयजल, सड़क, नए गैस कनेक्शन और पशु आश्रय स्थल जैसे कई कार्यों की स्वीकृतियां जारी की गई। विधायक रानीपुरिया ने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से आगे भी पिपलोदी को आदर्श ग्राम बनाने लेकिन हर संभव सहायता की जाएगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि आज दी गई आर्थिक सहायता परिवारों के पोषण, आजीविका और बच्चों की पढ़ाई.लिखाई में सहारा बनेगी। पिपलोदी हादसे के बाद प्रशासन ने संकल्प लिया है कि गांव को हर सुविधा से सुसज्जित एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके तहत गांव में आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया विद्यालय भवन बनाया जाएगा। गांव में पेयजल की नियमित आपूर्ति होगी। बिजली, सड़क, चिकित्सा, साफ -सफाई स्वच्छता को सुदृढ़ किया जाएगा। गांव में अतिक्रमण हटाकर विकास किया जाएगा।
मोर सिंह का किया सम्मान.
वर्तमान में अस्थाई स्कूल भवन देने के लिए ग्रामीण मोरसिंह का विशेष सम्मान किया गया। उनके मकान की मरम्मत के लिए 1 लाख की आर्थिक राशि स्वीकृत की।

ये काम हुए स्वीकृत.

भवन स्वीकृत राशि


-आधुनिक स्कूल भवन निर्माण 1.50 करोड़
 दिवंगत बच्चों के परिजनों को. 5- 5 लाख की एफ डी
पेयजल के लिए नलकूप व भूमिगत जलाशय. 23.79 लाख
प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए कैटल शेड .1-1लाख रूपए
 गांव से श्मशान तक इंटरलॉकिंग खंरजा सड़क. 14.89 लाख रुपए
प्रत्येक मृतक के परिवार को पशुधन सहायता 6 बकरियां व एक बकरा08:33 PM
Red Heart

Hindi News / Jhalawar / पिपलोदी हादसे के पीडि़तों के लिए खुला सहायता का पिटारा

ट्रेंडिंग वीडियो