scriptACB की कार्रवाई की भनक लगते ही ‘सभापति’ शहर से फरार, 30 हजार की रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक-दलाल गिरफ्तार | ACB arrested junior assistant-broker while accepting 30,000 for Chairman Sanjay Shukla in jhalawar | Patrika News
झालावाड़

ACB की कार्रवाई की भनक लगते ही ‘सभापति’ शहर से फरार, 30 हजार की रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक-दलाल गिरफ्तार

एसीबी की टीम ने नगर परिषद के सभापति के लिए तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते परिषद के कनिष्ठ सहायक और दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

झालावाड़Aug 05, 2025 / 08:18 am

Lokendra Sainger

jhalawar news

Photo- Patrika Network (कनिष्ठ सहायक और दलाल)

Jhalawar Chairman: झालावाड़ एसीबी की टीम ने सोमवार को नगर परिषद के सभापति संजय शुक्ला के लिए तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते परिषद के कनिष्ठ सहायक और दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की कार्रवाई की भनक लगते ही सभापति शहर से फरार हो गया।

संबंधित खबरें

एसीबी झालावाड़ चौकी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने बताया परिवादी ने 21 जुलाई को शिकायत दी थी कि उसकी जमीन को पर्यटन इकाई भवन (मोटेल) में कन्वर्जन की पट्टा की फाइल नगर परिषद झालावाड़ में 4 साल से पेंडिंग चल रही है। जमीन की पॉवर ऑफ अटॉर्नी उसके नाम है। जमीन की पत्रावली पर 90 क कार्यवाही और आयुक्त के हस्ताक्षर हो चुके हैं। उसने सारी राशि भी जमा करवा दी है।
इस पत्रावली पर पट्टा जारी करने के सभापति संजय शुक्ला के हस्ताक्षर होने बाकी है। वह पत्रावली पर हस्ताक्षर करने के संबंध में 21 जुलाई को संजय से मिला तो शुक्ला ने हस्ताक्षर करने के बदले 50 हजार रुपए की मांग की। परिवादी ने सभापति से कहा कि वह 30 हजार रुपए ही दे पाएगा। इस पर सभापति ने उसे कनिष्ठ सहायक आकाश कलोसिया से मिलने के लिए कहा।
आकाश ने सोमवार को परिवादी से नगर परिषद कार्यालय के बाहर टेंट हाउस संचालक अजय कुमार को तीस हजार रुपए देने कहा। एसीबी ने टेंट हाउस पर अजय को तीस हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कनिष्ठ सहायक आकाश को भी पकड़ लिया।

Hindi News / Jhalawar / ACB की कार्रवाई की भनक लगते ही ‘सभापति’ शहर से फरार, 30 हजार की रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक-दलाल गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो