scriptभयंकर बारिश के चलते कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद, डीएम ने दिये आदेश | Patrika News
जौनपुर

भयंकर बारिश के चलते कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद, डीएम ने दिये आदेश

School Holiday: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी की चेतावनी के बाद डीएम ने कक्षा 1 से 8 तक सभी बोर्ड के विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए हैं।

जौनपुरJul 28, 2025 / 06:50 pm

Mahendra Tiwari

school holidays

स्कूल बंद की फोटो सोर्स पत्रिका

जौनपुर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन एक बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी के आदेश पर 28 जुलाई 2025, रविवार को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह आदेश परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई तथा प्रदेश के सभी बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि खराब मौसम की स्थिति और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिले में कई स्थानों पर जलभराव और यातायात बाधित होने की खबरें भी सामने आई हैं। जिससे बच्चों का स्कूल आना-जाना जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में प्रशासन ने समय रहते यह कदम उठाया है। ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। किसी भी विद्यालय द्वारा आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद डीएम ने जारी किया आदेश

प्रशासन की इस तत्परता की अभिभावकों और आमजन द्वारा सराहना की जा रही है। लगातार बिगड़ते मौसम और भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिहाज से अहम माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक भारी वर्षा की संभावना जताई है। ऐसे में जिले में और भी एहतियाती कदम उठाए जा सकते हैं।

Hindi News / Jaunpur / भयंकर बारिश के चलते कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद, डीएम ने दिये आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो