scriptAtmanand School Admission 2025: स्वामी आत्मानंद में सीट खाली! 10 जून तक कर सकते है आवेदन, जानें details.. | Seats are vacant in Swami Atmanand! You can apply | Patrika News
जशपुर नगर

Atmanand School Admission 2025: स्वामी आत्मानंद में सीट खाली! 10 जून तक कर सकते है आवेदन, जानें details..

Atmanand School Admission 2025: स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर द्वारा कक्षा 9वीं एवं 11 वीं विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में रिक्त सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

जशपुर नगरMay 26, 2025 / 02:23 pm

Shradha Jaiswal

स्वामी आत्मानंद में सीट खाली! (photo-unsplash image)

स्वामी आत्मानंद में सीट खाली! (photo-unsplash image)

Atmanand School Admission 2025: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के छात्र-छात्राओं के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर द्वारा कक्षा 9वीं एवं 11 वीं विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में रिक्त सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा 9 वीं में बालकों के लिए 2 सीट, कक्षा 11वीं गणित संकाय में बालक 7 सीट, बालिका 5 सीट, कक्षा 11वीं जीवविज्ञान संकाय बालक 9 सीट, कक्षा 11वीं वाणिज्य संकाय बालिका 2 सीट।
यह भी पढ़ें

CG Swami Atmanand School: अब स्वामी आत्मानंद स्कूल की चली मनमानी, 4 माह से एक भी दिन नहीं लगी कोई क्लास

Atmanand School Admission 2025: रिक्त सीटों के लिए होगी प्रवेश परीक्षा

आवेदन आरंभ 26 मई 2025, अंतिम तिथि 10 जून 2025। आवेदन फार्म विद्यालय कार्यालय से कार्यालयीन समय पर नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं, आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु पिछली कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रवेश परीक्षा लिखित होगा, प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पत्र पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम होगा। प्रवेश हेतु चयन प्राप्त अंको के मेरिट सूची आधार पर होगा, अधिक जानकारी के लिए, इन नंबरों पर संपर्क करें 8839308483 एवं 9340065543,।

Hindi News / Jashpur Nagar / Atmanand School Admission 2025: स्वामी आत्मानंद में सीट खाली! 10 जून तक कर सकते है आवेदन, जानें details..

ट्रेंडिंग वीडियो