scriptबरपा तेज रफ्तार का कहर! दो सड़क हादसों में एक की मौत, दूसरे युवक की हालत गंभीर… गांव में शोक की लहर | 1 dead in 2 road accidents, condition of other youth critical | Patrika News
जशपुर नगर

बरपा तेज रफ्तार का कहर! दो सड़क हादसों में एक की मौत, दूसरे युवक की हालत गंभीर… गांव में शोक की लहर

Road Accident: जशपुर जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटनाएं जानलेवा साबित हो रही हैं।

जशपुर नगरApr 28, 2025 / 02:31 pm

Khyati Parihar

बरपा तेज रफ्तार का कहर! दो सड़क हादसों में एक की मौत, दूसरे युवक की हालत गंभीर… गांव में शोक की लहर
Road Accident: जशपुर जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटनाएं जानलेवा साबित हो रही हैं। शनिवार को जिले के बगीचा-चराईडांड स्टेट हाइवे मार्ग पर एक और दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक और सड़क हादसे में बाइक पर सवार युवक की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को बेरहमी से कुचल दिया। मृतक युवक की पहचान जुजगु ग्राम निवासी अरुण पैंकरा के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तेज रफ्तार ट्रक को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
बीती रात भी बगीचा के अंबिकापुर पेटा मार्ग पर एक अन्य सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया था। दोनों ही घटनाओं ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है। बगीचा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

भिलाई में भीषण हादसा! तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पोल से टकराई, मौके पर ही युवक-युवती की मौत

गांव में शोक की लहर

बूढ़ाडांड गांव में हुए हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक युवक की असमय मौत से परिजन और ग्रामीण स्तब्ध हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने और दुर्घटनास्थलों पर नियमित पुलिस गश्त की मांग की है।

Hindi News / Jashpur Nagar / बरपा तेज रफ्तार का कहर! दो सड़क हादसों में एक की मौत, दूसरे युवक की हालत गंभीर… गांव में शोक की लहर

ट्रेंडिंग वीडियो