इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को बेरहमी से कुचल दिया। मृतक युवक की पहचान जुजगु ग्राम निवासी अरुण पैंकरा के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तेज रफ्तार ट्रक को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
बीती रात भी बगीचा के अंबिकापुर पेटा मार्ग पर एक अन्य सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया था। दोनों ही घटनाओं ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है। बगीचा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में शोक की लहर
बूढ़ाडांड गांव में हुए हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक युवक की असमय मौत से परिजन और ग्रामीण स्तब्ध हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने और दुर्घटनास्थलों पर नियमित पुलिस गश्त की मांग की है।