scriptCG Crime: बारात में आए युवक का मर्डर, दो फरार आरोपी गिरफ्तार | Murder of a youth who came in the wedding procession | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Crime: बारात में आए युवक का मर्डर, दो फरार आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: शादी के दौरान हुए विवाद में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हत्या के आरोपी फरार थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जांजगीर चंपाApr 30, 2025 / 06:42 pm

Love Sonkar

CG Crime: बारात में आए युवक का मर्डर, दो फरार आरोपी गिरफ्तार
CG Crime: चांपा थाना क्षेत्र के ज्ञान गंगा स्कूल के पास भैंसा बाजार चांपा के पास एक शादी के दौरान हुए विवाद में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हत्या के आरोपी फरार थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 16 फरवरी 2025 की है। पुलिस के अनुसार मोहन केंवट की शादी के दौरान बारात में आए लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी मनोज उर्फ गोलू मांझी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रामधन पटेल और साहिल पटेल पर चाकू से हमला कर दिया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: बारात में पानी पीने से रोकने पर जमकर विवाद, तीन भाइयों को लोगों ने डंडे से जमकर पीटा, मचा बवाल

इस हमले में रामधन पटेल और साहिल पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय जांजगीर में भर्ती कराया गया था। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रायपुर अस्पताल रेफर किया गया। जहां रामधन पटेल की इलाज के दौरान 18 फरवरी को सुबह मौत हो गई थी।
पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था। 2 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की गई। प्रकरण के फरार आरोपी सोम उर्फ सुशांत यादव एवं दुर्गेश उर्फ दादू जो घटना घटित कर फरार था। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता एएसआई बीएस लकड़ा, अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक विरेंद्र कुमार टंडन, प्रकाश राठौर, आरक्षक माखन साहू का योगदान रहा।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Crime: बारात में आए युवक का मर्डर, दो फरार आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो