हम मुफ्त बिजली योजना की ओर बढ़ रहे
मुख्यमंत्री ने बिजली बिल हाफ योजना में बदलाव पर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कहा, बिजली बिल हाफ से हम मुफ्त बिजली की ओर जा रहे हैं। इसमें भारी सब्सिडी जनता को दी जा रही है। लोगों को इसके लिए बैंक से लोन के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। लोगों से आवेदन मंगाए गए हैं।किसान की बेटी को सीएम ने गोद में उठाया
सीएम ने सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट करते हुए कहा, जांजगीर में नन्हीं सृष्टि से मुलाकात हुई। बिटिया से मिलकर मन को अच्छा लगा। किसान योगेंद्र पांडेय अपनी तीन वर्षीय पुत्री सृष्टि पांडेय को लेकर ग्राम भणेसर से विशेष रूप से मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। योगेंद्र ने भावुक होकर कहा, जब मुख्यमंत्री ने सृष्टि को गोद में उठाया, तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेरी बेटी और हम दोनों के लिए यह पल हमारे जीवन की सबसे अनमोल स्मृति बन गई है जो जीवन भर याद रहेगी।देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि होती हैं बेटियां।
खुशनसीब हैं वो जिनके आंगन में होती हैं बेटियां।
जग की तमाम खुशियों की जननी होती हैं बेटियां।