प्रेस कान्फ्रेंस में एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि चांपा पुलिस टीम को 8 मई को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति रेलवे ब्रिज के नीचे बेलदारपारा चांपा में अवैध रूप से नशीली दवा बेच रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए टीम के साथ मौके पर पहुंची।
जहां एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने के फिराक में था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम अविनाश यादव निवासी तलवापारा जांजगीर बताया। जिसके पास मिले थैला को तलाशी करने पर उसके पास से अवैध नशीली कफ सिरप प्रीकॉफ-टी 120 नग तथा नशीली टेबलेट प्रीवन स्पॉस प्लस कुल 4 हजार 328 नग मिला। जिसे विधिवत जब्त किया गया।
4 लाख 8 हजार रुपए की दवाई जब्त
नशीली पदार्थो के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि जांजगीर के दुर्गेश यादव निवासी न्यू चंदनियापारा जांजगीर के साथ मिलकर नशीली दवाओं को रखना और बेचना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा दुर्गेश यादव के मकान पर रेड मारी गई। जहां दुर्गेश यादव के कब्जे से नशीला कफ सिरफ प्रीकॉफ-टी 240 नग तथा नशीली टेबलेट प्रीवन स्पॉस प्लस कुल 28 हजार 560 नग टेबलेट तथा नशीली टेबलेट स्पॉस्मो प्रोस्वीन प्लस कुल 2 हजार 592 नग बरामद हुआ। इस तरह पुलिस टीम के द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जे से अवैध नशीली सिरफ 360 नग तथा अवैध नशीली टेबलेट कुल 35 हजार 480 बरामद किया गया। जिसकी कीमती 4 लाख 8 हजार 362 हजार रुपए को जब्त किया गया। दोनों आरोपियों को धारा 21 (सी) 22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी अविनाश यादव (32) निवासी तलवापारा जांजगीर, दुर्गेश यादव (20) निवासी न्यू चंदनियापारा जांजगीर को गिरफ्तार किया गया।
कहां से सप्लाई, जांच में जुटी पुलिस
एएसपी कश्यप ने बताया कि अन्य व्यक्तियों के संलिप्त होने की भी जानकारी मिली है। अभी जांच जारी है। आगे नशीली दवाओं को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है। साथ ही
अवैध नशीली पदार्थो के सप्लायर के संबंध में जानकारी एकत्रित कर प्रभावी तथा कठोर कार्रवाई करेंगे।
ड्रग विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल
जिले के मेडिकल स्टोर्स में धड़ल्ले से नशे की टेबलेट को बिना डॉक्टर पर्ची दिया जा रहा है। साथ ही नशीली दवाओं पर लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। चांपा पुलिस द्वारा फिर बड़ी कार्रवाई की गई। लेकिन पिछले सालभर के आंकड़ा पर नजर डालें तो ड्रग विभाग द्वारा एक भी कार्रवाई नहीं की गई। ऑफिस में बैठकर मुफ्त का सैलरी उठा रहे है।
पुलिस पर लेनदेन का आरोप, परिजनों को लगाई जमकर फटकार
प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान चांपा पुलिस पर लेनदेन का आरोप लगा कि लेनदेन कर एक अन्य आरोपियों को छोड़ा गया है। मीडिया ने इस संबंध में पूछताछ किया तो एएसपी ने बताया कि दो ही आरोपी हैं, इसके अलावा अन्य व्यक्ति फिलहाल गिरफ्तार में नहीं आए हैं। साथ ही नशीली दवा जो सामने में दिख रहा है उतना ही है। इसी बीच परिजनों से मीडिया के लोगों ने बात किया तो परिजनों को थाने अंदर बुलाकर जमकर फटकार लगाई। इतने में परिजन भी डर गए। इसके बाद परिजनों ने मीडिया से दूरी बना ली।