scriptCG News: हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नहीं मिलेगा वेतन, सरकार ने जारी किया आदेश | CG News: Order issued to deduct salary of health workers on strike | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG News: हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नहीं मिलेगा वेतन, सरकार ने जारी किया आदेश

CG News: मनमानी व अड़ियल रवैए से परेशान जिला अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ सिविल सर्जन को हटाने के लिए माह भर से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे है।

जांजगीर चंपाApr 24, 2025 / 12:07 pm

Khyati Parihar

CG News: हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के हित में बड़ा फैसला, अब नहीं काटी जाएगी सैलरी, सरकार ने जारी किया आदेश
CG News: मनमानी व अड़ियल रवैए से परेशान जिला अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ सिविल सर्जन को हटाने के लिए माह भर से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे है। लेकिन शासन-प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। बल्कि उल्टा प्रताड़ित कर स्वास्थ्य कर्मियों का सैलरी काटने का आदेश जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा विगत 11 अप्रैल को एक दिन का अवकाश लेकर हड़ताल किया था। इधर सीएमएचओ के द्वारा उक्त दिनांक का वेतन काटने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में हवाला दिया गया है कि हड़ताल के चलते एक दिन स्वास्थ्य केंद्राें में स्वास्थ्य सुविधा प्रभावित हुई और आमजनों को परेशान होना पड़ा।
इधर वेतन काटने के आदेश जारी होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाए वेतन काटना न्याय संगत नहीं है।

यह भी पढ़ें

Road Accident: घायल पिता को देखने घर आया था CAF का जवान, सड़क हादसे में हो गई मौत, चचेरा भाई गंभीर

हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं ठप

कर्मचारी संघ का दावा है कि हड़ताल का प्रभाव पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है। टीकाकरण सेवाएं बंद हैं। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच प्रभावित हुई है। एनआरसी और एसएनसीयू का कार्य ठप है। मरीजों के बीपी और शुगर की जांच नहीं हो पा रही है। टीबी और मलेरिया की जांचें भी प्रभावित हैं। स्वास्थ्य शिविर और राष्ट्रीय कार्यक्रम की रिपोर्टिंग भी रुकी हुई है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नहीं मिलेगा वेतन, सरकार ने जारी किया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो