CG News: लाखों का माल खाक
जिला मुख्यालय और केएसके प्लांट अकलतरा से आए दो दमकल की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी की घटना से दुकानदारों का लाखों की समान जलाकर खाक हो गया। पुलिस ने आगजनी की सूचना दर्ज कर ली है। आग लगने के कारण की जांच की जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के न्यू मार्केट में लोहर्सी निवासी जितेंद्र साहू किराए के मकान में नेशनल वाच हाउस नाम से घड़ी दुकान का संचालन करता है। इसके साथ लगे हुए दो और दुकान के
दुकानदार शुक्रवार को दुकान बंद करके अपने अपने घर चले गए।
दुकानदारों को लाखों का नुकसान
रात्रि 8 बजे के आसपास दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने इसकी सूचना दुकानों के संचालकों और पुलिस विभाग को दी।आगजनी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल वाहन को सूचना दी गई। दमकल वाहन के आने तक नगर पंचायत शिवरीनारायण के पानी टैंकरो के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। दुकानों का ऊपरी हिस्सा बॉस बल्ली का होने के कारण आग की लपटे तेज हो गई थी। दो दमकल
वाहनो और पानी ट्रैकरों की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। आगजनी के कारण दुकानदारों को लाखों का नुकसान होना प्रतीत हो हुआ है। शिवरीनारायण पुलिस ने आगजनी की सूचना दर्ज कर ली हैं। दुकानदारों से संपर्क कर नुकसान का आकलन किया जाएगा।
दमकल नहीं होने से नुकसान अधिक
शिवरीनारायण धार्मिक एवं व्यापारिक नगरी है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में लोग अपनी जरूरत की वस्तुएं खरीदी करने के लिए पहुंचते हैं। नगर के जनप्रतिनिधियों सहित व्यापारियों द्वारा लगातार दमकल वाहन की मांग की जाती रही है। लेकिन दमकल वाहन की सुविधा नहीं मिल पाई। आज भी नगर में आगजनी की घटना होती है तो जांजगीर और अकलतरा से दमकल वाहन बुलाए जाते हैं। नगर से जांजगीर और अकलतरा की दूरी अधिक होने के कारण दमकल वाहनो को पहुंचने में एक से अधिक घंटे का समय लग जाता है। जिस कारण से आग विकराल रूप ले लेती हैं। जिससे नुकसान ज्यादा होता हैं। समय पर दमकल वाहन की सुविधा मिल जाती तो आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता है। लेकिन नगर में दमकल सुविधा नहीं होने से अन्य जगहों पर निर्भर रहना पड़ता है निरीक्षक थाना भास्कर शर्मा ने कहा की शिवरीनारायण तीन दुकानों में हुई आगजनी की सूचना दर्ज की गई है। दुकान मालिक थाने आकर जानकारी देंगे तो नुकसान का आकलन हो पाएगा। दुकानदारों से संपर्क किया गया है। एक दुकानदार के हॉस्पिटल में भर्ती होने की जानकारी मिली हैं।
,