script‘ऑपरेशन भौकाल’: दो युवकों के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद, 20 लाख रुपए कीमत, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा | Operation Bhaukaal in Jalore 100 grams of smack recovered from the possession of two youths | Patrika News
जालोर

‘ऑपरेशन भौकाल’: दो युवकों के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद, 20 लाख रुपए कीमत, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

बिशनगढ़ पुलिस ने स्मैक तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों युवक जालोर के निवासी है और उनके कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

जालोरMay 13, 2025 / 03:44 pm

Kamlesh Sharma

smack smuggling
जालोर। बिशनगढ़ पुलिस ने स्मैक तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों युवक जालोर के निवासी है और उनके कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जब्त की गई स्मैक की बाजार कीमत 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने मौके से एक बाइक भी जब्त किया है।
एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में बिशनगढ़ थानाधिकारी नीबसिंह के नेतृत्व में मिशन मदमर्दन के तहत ‘ऑपरेशन भौकाल’ के तहत 11 मई की रात में गश्त के दौरान नेशनल हाइवे-325 पर सरहद तीखी में नाकाबंदी के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
जिसमें जालोर के हैड पोस्ट रोड निवासी मुकेश कुमार पुत्र मंगनाराम माली एवं जालोर के एफसीआई गोदाम क्षेत्र के पास के रहने वाले भरत कुमार पुत्र अचलाराम माली के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद कर स्मैक तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद-फरोख्त के संबध में पूछताछ जारी है।

पूर्व में भी प्रकरण दर्ज

एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। आरोपी मुकेश कुमार के खिलाफ इससे पहले 4 आपराधिक प्रकरण पंजिबद्ध है, जिनमें से 2 मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण है। पुलिस के अनुसार बालोतरा थाने में इसके खिलाफ 2017 में, जालोर में एससीएसटी एक्ट में 2020 में, सायला थाने में एनडीपीएस एक्ट में 2021 और जालोर में एनडीपीएस एक्ट में 2024 में प्रकरण दर्ज है। सभी में चालान हो चुके हैं। भरत के खिलाफ जालोर थाने में 2021 में आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज है, जिसमें चालान हो चुका है।
यह भी पढ़ें

जीप ने बाइक को मारी टक्कर, नवदंपती और किशोर की मौत, मृतक दंपती की 4 मई को हुई थी शादी, गांव में छाया मातम

जोधपुर से जुड़ी तस्करी की चैन

प्रारंभिक अनुसंधान में स्मैक तस्करी की चैन के जालोर तक सक्रिय होने का इनपुट पुलिस को मिला है। जोधपुर से जुड़े तस्कर और सप्लायर से इन युवकों ने स्मैक की सप्लाई ली थी। पुलिस सप्लायर चैन के मुख्य आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इधर, गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर पीसी रिमांड पर लिया है।

नया रूट संदिग्ध, पुलिस थाना नहीं

दो दिन पूर्व बिशनगढ़ पुलिस ने जोधपुर के पास सतलाना निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया था। जालोर के नरसाणा से भंवरानी होते हुए सालावास तक नया सडक़ मार्ग बना है, यह तस्करों का एक्टिव रूट भी बन चुका है। वर्तमान में इस रोड पर एक भी थाना नहीं है, केवल एक दो स्थान पर चौकी की है। जिससे पुलिस की इस रूट पर सक्रियता के अभाव में तस्कर फिलहाल इस रूट का सक्रिय रूप से उपयोग करते हैं।

जालोर शहर में स्मैकियों की एक्टीव चैन

100 ग्राम दो युवकों से जब्त स्मैक की बड़ी मात्रा है। दोनों युवकों के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोपी ये स्मैक जालोर लेकर पहुंच रहे थे। इसलिए पुलिस यह अनुसंधान कर रही है कि आखिर ये युवक इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक कहां खपाने वाले थे। बता दें जालोर के भीनमाल बाइपास, ट्रक यूनियन, अस्पताल चौराहे के आस पास के क्षेत्र में कुछ थडिय़ों पर स्मैक सप्लाई के अड्डे है। वहीं इस नशे के आदी हो चुके स्मैकियों तक सप्लाई के प्वाइंट भी है। जहां पर पुलिस आज तक कार्रवाई नहीं कर पाई है। अक्सर पुलिस कार्रवाई से पहले स्मैकियों को जानकारी मिल जाती है।

Hindi News / Jalore / ‘ऑपरेशन भौकाल’: दो युवकों के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद, 20 लाख रुपए कीमत, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो