scriptTrain News: गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे का बड़ा तोहफा, इन सुपरफास्ट ट्रेनों की ट्रिप बढ़ाई, जानिए पूरी डिटेल | Holiday special train for Madurai and Chennai will run via Jalore | Patrika News
जालोर

Train News: गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे का बड़ा तोहफा, इन सुपरफास्ट ट्रेनों की ट्रिप बढ़ाई, जानिए पूरी डिटेल

Summer Holiday Superfast Train: सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार रेल प्रशासन ने ट्रेन 06057/06058 चैन्नई-भगत की कोठी-चैन्नई समर होलीडे स्पेशल सुपरफास्ट के संचालन में 1 ट्रिप की वृद्धि की है।

जालोरApr 29, 2025 / 03:06 pm

Rakesh Mishra

Summer Holiday Superfast Train
गर्मी की छुट्टियों में दक्षिण भारत की ओर भ्रमण पर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए रेलवे ने मदुरै व चैन्नई से भगत की कोठी स्टेशनों के बीच जालोर-भीलड़ी के रास्ते समर होलीडे सुपरफास्ट ट्रेनों के संचालन में एक-एक ट्रिप की वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान नियमित ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन 06067/ 06068 मदुरै-भगत की कोठी-मदुरै समर होलीडे स्पेशल सुपरफास्ट (एक ट्रिप) संचालन किया जा रहा है।
मदुरै से ट्रेन सोमवार को रवाना हो चुकी है। जो मंगलवार सुबह 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी। भगत की कोठी से वापसी में ट्रेन 06068 भगत की कोठी-मदुरै समर होलीडे स्पेशल सुपरफास्ट (1 ट्रिप) 1 मई को सुबह 5.30 बजे प्रस्थान कर समदड़ी-जालोर-भीलड़ी होते हुए 3 मई की सुबह 8.30 बजे मदुरै पहुंच जाएगी।

भगत की कोठी से चैन्नई सुपरफास्ट कल

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार रेल प्रशासन ने ट्रेन 06057/06058 चैन्नई-भगत की कोठी-चैन्नई समर होलीडे स्पेशल सुपरफास्ट के संचालन में भी 1 ट्रिप की वृद्धि की है। चैन्नई से रवाना हुई ट्रेन मंगलवार दोपहर 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी जबकि वापसी में ट्रेन 06058 भगत की कोठी से बुधवार सुबह 5.30 बजे प्रस्थान कर समदड़ी-जालोर-भीलड़ी के रास्ते गुरुवार रात्रि 11.15 बजे चैन्नई पहुंच जाएगी।
यह वीडियो भी देखें

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेन 06068 भगत की कोठी-मदुरै सुपरफास्ट स्पेशल लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, पाटन मेहसाणा, साबरमती, आनंद, बडनेरा, अंकलेश्वर, उधना, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, धमनगांव, वर्धा, चंद्रपुर, बल्हारशाह, वारंगल, खमम, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लोर, गुड्डुर, सुलूरूपेटा, चैन्नई, तांबरम, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, वृद्धाचलम, तिरुचिरापल्ली व डिंडीगुल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
वहीं ट्रेन 06058 भगत की कोठी- चैन्नई सुपरफास्ट स्पेशल लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, पाटन मेहसाणा, साबरमती, आनंद, बडनेरा, अंकलेश्वर, उधना, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, धमनगांव, वर्धा, चंद्रपुर, बल्हारशाह, वारंगल, खमम, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लोर, गुड्डुर व सुलूरूपेटा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Jalore / Train News: गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे का बड़ा तोहफा, इन सुपरफास्ट ट्रेनों की ट्रिप बढ़ाई, जानिए पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो