जोरदार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर, नदी के तेज बहाव में बही कार, चालक को बचाया, देखें वीडियो
भीनमाल क्षेत्र में गुरुवार अल सवेरे से हो रही तेज बारिश से कई नदी नाले उफान पर रहे। भीनमाल-वणधर के बीच सागी नदी में मूसलाधार बारिश के बाद तेज वेग से पानी बहने लगा।
जालोर। भीनमाल क्षेत्र में गुरुवार अल सवेरे से हो रही तेज बारिश से कई नदी नाले उफान पर रहे। भीनमाल-वणधर के बीच सागी नदी में मूसलाधार बारिश के बाद तेज वेग से पानी बहने लगा। नदी में पानी के तेज बहाव की सूचना पर भीनमाल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नदी के दोनों छोर पर यातायात को रूकवा दिया।
इस दौरान करड़ा से भीनमाल की तरफ आ रही एक कार को वाहन चालक ने तेज बहाव के बीच नदी में उतार दिया। पानी का बहाव तेज होने से चालक का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद कार नदी पर बनी रपट से नदी में बहने लगी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मदनलाल चौधरी व अन्य ग्रामीणों ने तुरंत नदी के बहाव के बीच पहुंचे व कार चालक को बाहर निकाला।
गनीमत रही कि नदी में कार उतरने पर उसमें केवल कार चालक मौजूद था। वहीं पुलिस व ग्रामीणों की तत्काल मदद मिलने से बड़ा हादसा होने से बच गया। नदी में पानी के तेज बहाव के कारण भीनमाल से वणधर व करड़ा मार्ग तीन-चार घंटे तक बाधित रहा।
चांदना बना टापू, वेग से बही खारी व सुकड़ी नदी
सियाणा कस्बे समेत आसपास के गांवों में गुरुवार तड़के से झमाझम बारिश हुई। जो रुक रुक कर दिनभर जारी रही। बारिश के बाद सियाणा चांदना के बीच स्थित सुकड़ी नदी, चांदना भेटाला के बीच सुकड़ी नदी और कटकेश्वर महादेव मंदिर के सामने वाली नदी में पानी पूरे वेग से बहने से चांदना गांव के चारों तरफ नदियों के बहने से टापू बन जाने से ग्रामीणों का संपर्क कट गया।
नदी में उफान को देखते हुए पुलिस ने भेटाला बस स्टैंड पर बेरीकेट्स रख कर मार्ग को आकोली, बागरा के लिए डायवर्ट किया। इधर बारिश के दौरान सिवना की बांडी नदी, रायपुरिया की आटी नदी, सियाणा के विरोली नाला, उनला नाला, आकोली नदी समेत कई नदी नालों में पानी बहने से यातायात सेवा प्रभावित हुई। बारिश के कारण सुकड़ी नदी में राहगीरों को जान जोखिम में डाल सफर करना पड़ा।
Hindi News / Jalore / जोरदार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर, नदी के तेज बहाव में बही कार, चालक को बचाया, देखें वीडियो