अतिरिक्त लाइन बिछेगी
बागरा रेलवे स्टेशन पर फिलहाल तीन रेलवे लाइनें है। दोहरीकरण कार्य के तहत प्लेटफार्म नंबर 2 की शिफ्टिंग होगी। जिसके बाद यार्ड में चार रेलवे लाइनें होंगी। जबकि अतिरिक्त गुड्स प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा। जिसके समानांतरण गुड्स टे्रनों के लोडिंग अनलोडिंग प्वाइंट के लिए पांचवी लाइन भी बिछेगी।
ग्रेनाइट उद्योग के लिए फायदेमंद
जालोर रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए आबादी क्षेत्र से गुजरना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए पिछले चार साल से ग्रेनाइट उद्यमी जागनाथ या बागरा रेलवे स्टेशन पर गुड्स लोडिंग अनलोडिंग प्वाइंट की स्थापना की मांग कर रहे थे। जागनाथ की औद्योगिक क्षेत्र से दूरी मात्र 5 किमी थी, लेकि यहां लोडिंग प्वाइंट के लिए पर्याप्त स्थान मौजूद नहीं होने से दिक्कत थी। बागरा रेलवे स्टेशन की दूरी 8 से 10 किमी दायरे में है, जो जालोर से ग्रेनाइट को देश की विभिन्न मंडियों तक भेजने क लिए भविष्य में बेहतर विकल्प होगा। यह कार्य वर्ष 2025 में ही पूरा होना है।एफओबी या सबवे का विकल्प
बागरा रेलवे स्टेशन पर नया स्टेशन भवन का निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर एक नंबर और दो नंबर प्लेटफार्म पर आसानी से आवाजाही के लिए फुट ओवर ब्रिज या सबवे (अंडर पास) का निर्माण करवाया जाएगा।राजस्थान से गुजरने वाली सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों में आज से सफर महंगा, जानें रेलवे ने कितना बढ़ाया किराया
बागरा में गुड्स प्लेटफार्म का निर्माण करवाया जाएगा
जालोर के ग्रेनाइट उद्यमियों ने ग्रेनाइट लोडिंग प्वाइंट की स्थापना के लिए मांग की थी। शुरुआती स्तर पर बागरा रेलवे स्टेशन पर इस कार्य के लिए स्वीकृति जारी हो चुकी है। बागरा में गुड्स प्लेटफार्म का निर्माण करवाया जाएगा।-विकास खेड़ा, सीनियर डीसीएम, जोधपुर मंडल
-हेमेंद्र भंडारी, सचिव, ग्रेनाइट एसोसिएशन जालोर