यों घटित हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार मृतक भूराराम के चाचा बाबूराम ने सांगड़ थाना में दी रिपोर्ट में बताया गया कि भूराराम पुत्र सुखराम व सुरताराम पुत्र अनाराम निवासी पचपदरा, जिला बाड़मेर, अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर मोहनगढ़ की तरफ रास्ते में सांगड़ और केहर फकीर की ढाणी के बीच भेलाणी टोल नाका के पास सुरताराम के ट्रैक्टर का टायर पंचर हो गया, जिस पर भूराराम उसकी मदद के लिए रुका। दोनों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सडक़ किनारे खड़े कर पंचर निकालने की तैयारी की। इस दौरान वहां से गुजर रही आंध्रप्रदेश निवासी एम उमाशंकर जो अपने परिवार के साथ जैसलमेर जा रहे थे, की कार ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों किसान गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सांगड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अग्रिम कार्रवाई की। सांगड़ थानाधिकारी बाबूराम ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।