scriptजमीन विवाद को लेकर दो गुटों झड़प, दो महिला सहित सात जने घायल | Patrika News
जैसलमेर

जमीन विवाद को लेकर दो गुटों झड़प, दो महिला सहित सात जने घायल

मोहनगढ़ से पांच किमी दूर जैसलमेर रोड पर आए ओम बन्ना मंदिर के पास वन विभाग की जमीन है, जिस पर गत कुछ समय से परिवार निवास कर रहे है। वन पट्टी में ही जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई।

जैसलमेरJul 09, 2025 / 10:31 pm

Deepak Vyas

मोहनगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प में दो महिलाओं सहित सात जने घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां सभी घायलों का उपचार किया गया। एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च उपचार के लिए अन्यत्र रैफर किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस थाना प्रभारी जालमसिंह के निर्देश पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अस्पताल में घायलों के बयान लिए गए। जानकारी के अनुसार कस्बे से पांच किमी दूर जैसलमेर रोड पर आए ओम बन्ना मंदिर के पास वन विभाग की जमीन है, जिस पर गत कुछ समय से परिवार निवास कर रहे है। वन पट्टी में ही जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। उन्होंने एक-दूसरे पर पत्थर फेेंके, जिसमें एक पक्ष के राजूनाथ (20) पुत्र टोपननाथ, टोपन नाथ (60) पुत्र शम्भु नाथ, श्रवणनाथ (23) पुत्र टोपननाथ, संतु (23) पत्नी श्रवणनाथ घायल हो गए। इसी तरह दूसरे पक्ष में काली (45) पत्नी मिश्रीनाथ, शेरनाथ (40) पुत्र मिश्रीनाथ, रामनाथ (29) पुत्र मिश्रीनाथ घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्साधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार व डॉ. देवेन्द्रसिंह की देखरेख में घायलों का उपचार किया गया। राजूनाथ के चोटें अधिक होने के कारण उसे अन्यत्र रेफर किया गया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार को सौंपी गई है।

संबंधित खबरें

Hindi News / Jaisalmer / जमीन विवाद को लेकर दो गुटों झड़प, दो महिला सहित सात जने घायल

ट्रेंडिंग वीडियो