scriptस्थानांतरण नीति : जैसलमेर में अधिकारी बदलने का सिलसिला और रिक्त पदों का संकट | Patrika News
जैसलमेर

स्थानांतरण नीति : जैसलमेर में अधिकारी बदलने का सिलसिला और रिक्त पदों का संकट

सीमावर्ती जिले में अधिकारियों के आने-जाने का सिलसिला अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा। कभी सरकार की ओर से अचानक तबादला किए जाने तो कभी एसीबी व एसओजी की कार्रवाइयों के चलते प्रशासनिक अधिकारियों को यहां से हटाया गया है।

जैसलमेरApr 30, 2025 / 07:46 pm

Deepak Vyas

सीमावर्ती जिले में अधिकारियों के आने-जाने का सिलसिला अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा। कभी सरकार की ओर से अचानक तबादला किए जाने तो कभी एसीबी व एसओजी की कार्रवाइयों के चलते प्रशासनिक अधिकारियों को यहां से हटाया गया है। गत अप्रेल महीने में ही फतेहगढ़ उपखंड अधिकारी हनुमानाराम को पेपर लीक प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनका नाम लिए जाने के बाद जयपुर से आई एसओजी की टीम ने पकड़ा। उसके बाद यह पद रिक्त हो गया। वर्तमान में प्रोबेशनर आरएएस शिवा जोशी को फतेहगढ़ प्रशासन की कमान सौंपी गई है। हनुमानाराम कुछ समय पहले ही फतेहगढ़ एसडीएम बने थे। इसी तरह से भणियाणा एसडीएम के रिक्त पद पर राजन लोहिया को लगाया गया है। लोहिया भी प्रोबेशन पर हैं। ऐसे ही इस साल 17 फरवरी को एसीबी ने रिश्वत लेने के मामले में भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा गोदारा व फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश शर्मा को पकड़ा था। उसके बाद फतेहगढ़ में जहां नायब तहसीलदार नकतसिंह को तहसीलदार का चार्ज दिया गया है वहीं भणियाणा में नए तहसीलदार के रूप में सुनील कुमार को पदस्थापित किया गया है।

संबंधित खबरें

6-6 महीने के कलक्टर

पत्रिका पड़ताल में यह बात सामने आई है कि पिछले करीब 5 वर्षों में जिले के प्रशासनिक मुखिया कलक्टर के कार्यकाल की बात की जाए तो डॉ. प्रतिभासिंह और आशीष गुप्ता दोनों ऐसे कलक्टर रहे, जिन्हें जैसलमेर में महज 6-6 महीने काम करने का अवसर मिला। प्रतिभासिंह की जगह पर सरकार ने 6 जुलाई 2022 को टीना डाबी को जैसलमेर में कलक्टरी दी थी। जबकि गुप्ता का तबादला प्रदेश में नई सरकार का गठन होने के चलते किया गया। उनके स्थान पर मौजूदा कलक्टर प्रताप सिंह को जैसलमेर लगाया गया। सिंह 7 जनवरी 2024 से लगातार इस पद पर कार्यरत हैं। वैसे जैसलमेर में कलक्टर पद पर अधिकारी का तबादला औसतन एक साल या उससे भी कम समय में हो जाता है। पिछले समय में नमित मेहता व आशीष मोदी अवश्य डेढ़ वर्ष व उससे थोड़ा समय अधिक निकाल सके। प्रतापसिंह का कार्यकाल सवा साल से ज्यादा हो चुका है।

कई पद चल रहे रिक्त

जैसलमेर में आज भी राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के पद लम्बे समय से रिक्त चल रहे हैं। इनमें आइसीडीएस और प्रोटोकॉल अधिकारी के पद शामिल हैं। कभी इन पर वरिष्ठ आरएएस अधिकारी भी काम कर चुके हैं। हाल ही के वर्षों में ये दोनों पद रिक्त ही चल रहे हैं।

Hindi News / Jaisalmer / स्थानांतरण नीति : जैसलमेर में अधिकारी बदलने का सिलसिला और रिक्त पदों का संकट

ट्रेंडिंग वीडियो