गांव के लोगों ने जब यह सुना तो शहीद के घर पहुंचे, मिठाइयां बांटी और देशभक्ति के गीतों के साथ वातावरण को गूंजा दिया। परिवार के बुजुर्गों ने भी आंखें नम करते हुए कहा — यह कार्रवाई शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
सीमा पार हुए वायु प्रहार की गूंज मोहनगढ़ तक भी पहुंची — पर यह गूंज बमों की नहीं थी, बल्कि एक शहीद परिवार के दिल में उठे गर्व की गूंज थी।
जैसलमेर•May 07, 2025 / 08:59 pm•
Deepak Vyas
Hindi News / Jaisalmer / एयर स्ट्राइक से शादी के माहौल में घुले की देश भक्ति के रंग