एक दिन पहले भी किया था बम का निस्तारण
इससे पहले रविवार को सेना के बम निरोधक दस्ते ने जिले की एक ढाणी में मिले बम का निस्तारण किया था। सेना के जवानों ने बम को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसमें वायरिंग करने के बाद रिमोट के जरिए निस्तारित किया। विस्फोट से हुआ धमाका इतना तेज था कि, उसकी गूंज आसपास के 3-4 किलोमीटर तक सुनी गई और करीब 20 से 25 फीट ऊंचाई तक धूल व धुएं का गुबार उठा। गौरतलब है कि शनिवार तडक़े जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित इस ढाणी में जोरदार धमाके से वहां रहने वालों की नींद उड़ गई। इसका धमाका इतना तगड़ा था कि वहां 10 फीट चौड़ा और 2 फीट गहरा गड्ढा बन गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने क्षेत्र को सील करते हुए सेना को जानकारी दी। इसी तरह से रविवार को जिले के एक गांव में एक हैंडग्रेनेड व कुछ कारतूस मिले थे। जिसमें कारतूसों पर जंग और ग्रेनेड पर पिन लगी हुई है।
पुलिस की अपील
पुलिस प्रशासन की ओर से जिलावासियों से अपील की गई है कि जहां कहीं भी बम या कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो उसके नजदीक न जाएं और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दे।