scriptWeather Report: जैसाण में गर्मी का असर तेज, 3 डिग्री बढ़ गया पारा | Temperature 42.0, heat effect intensifies in Jaisan, mercury rises by 3 degrees | Patrika News
जैसलमेर

Weather Report: जैसाण में गर्मी का असर तेज, 3 डिग्री बढ़ गया पारा

स्वर्णनगरी में रविवार को सूरज की तल्ख किरणों ने लोगों को तेज गर्मी का भरपूर अहसास करवा दिया।

जैसलमेरMay 11, 2025 / 08:20 pm

Deepak Vyas

स्वर्णनगरी में रविवार को सूरज की तल्ख किरणों ने लोगों को तेज गर्मी का भरपूर अहसास करवा दिया। दोपहर में गर्म हवाओं से वातावरण हल्की हीटवेव वाला हो गया। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 42.0 और न्यूनतम 28.3 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। यह एक दिन पहले शनिवार को क्रमश: 39.0 और 26.2 डिग्री रहा था। इस तरह से अधिकतम तापमान में 3 और न्यूनतम में 2.1 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई। दिन में आसमान साफ रहा। बीते कुछ दिनों के दौरान भीषण गर्मी से मिली राहत की मोहलत अब खत्म होती प्रतीत हो रही है। आगामी दिनों में पारे की उछाल 44-45 डिग्री तक जा सकती है। शाम के समय भी हवाओं के थमे रहने से उमस का माहौल रहा। पंखों की हवा दिनभर बेअसर साबित हुई और लोगों को शीतल हवा के लिए कूलर व एयरकंडीशनर का सहारा ही लेना पड़ा।

Hindi News / Jaisalmer / Weather Report: जैसाण में गर्मी का असर तेज, 3 डिग्री बढ़ गया पारा

ट्रेंडिंग वीडियो