लालच लील न ले जिंदगी
ज्यादा कमाई के लालच में निजी बस चालक सवारियों की जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं, लेकिन किराये का पूरा पैसा चुकाने के बाद भी उन्हें सीट नसीब नहीं हो पाती है। ओवरलोड होने से न केवल वाहन की गति और नियंत्रण कम हो जाता है, बल्कि इससे ब्रेक लगाने में भी अधिक समय लगता है, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।फैक्ट फाइल –
-5 किमी की परिधि में फैला हुआ है मेला परिसर-30 से 50 लाख श्रद्धालु आते है मेले में -25 से 30 लाख वाहन आते हैं मेलावधि में रामदेवरा