scriptपोकरण: हर तरफ भरा पानी… मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा | Patrika News
जैसलमेर

पोकरण: हर तरफ भरा पानी… मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा

पोकरण कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में गत दिनों हुई बारिश के कारण खेतों, नाडियों, तालाबों, खड़ीनों सहित खाली भूखंडों पर पानी जमा हो गया है।

जैसलमेरJul 25, 2025 / 08:30 pm

Deepak Vyas

पोकरण. जोधपुर रोड किनारे भरा पड़ा पानी। पत्रिका

पोकरण कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में गत दिनों हुई बारिश के कारण खेतों, नाडियों, तालाबों, खड़ीनों सहित खाली भूखंडों पर पानी जमा हो गया है। इस पानी के कारण मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि वर्तमान में कुछ मरीज अस्पताल पहुंच रहे है, लेकिन समय रहते कोई कवायद नहीं की जाती है तो बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। गौरतलब है कि कस्बे में जुलाई माह में दो-तीन बार अच्छी बारिश हो चुकी है। कस्बे में इस माह 265 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। ऐसे में तालाबों, नाडियों, खड़ीनों में पानी की अच्छी आवक हुई है। साथ ही कस्बे के गली मोहल्लों, कॉलोनियों में भी खाली भूखंडों पर भी पानी जमा पड़ा है। साफ पानी में डेंगू तो गंदे पानी में मलेरिया के मच्छर पनपते है। ऐसे में बारिश के बाद जमा पानी में मच्छरों की तादाद लगातार बढ़ रही है, जिससे मलेरिया व डेंगू का प्रकोप बढऩे की आशंका है।

मैदानों व भूखंडों में भरा पानी

जून माह के अंतिम सप्ताह में कस्बे में बारिश का दौर शुरू हो गया था। जून माह में 47 व जुलाई में 265 एमएम बारिश हो चुकी है। ऐसे में कस्बे के गली-मोहल्लों व विभिन्न कॉलोनियों में खाली पड़े भूखंडों में पानी जमा हो गया। इसके साथ ही कस्बे के सभी तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई है। इसके अलावा जोधपुर रोड के उत्तर दिशा में स्थित रिण में भी पानी भरा पड़ा है। इसी प्रकार कस्बे के राउमावि मैदान, जोधनगर, जोधपुर रोड के दक्षिण दिशा में स्थित कॉलोनियों में पानी जमा है।

हकीकत: बारिश के बाद बढऩे लगी मौसमी बीमारियां

बारिश के ठहरे हुए पानी में मच्छर पनपते है। जहां भी पानी एकत्रित होता है, वहां मच्छरों की भरमार होने के साथ मौसमी बामरियां फैलने लगती है। बारिश के बाद मच्छरों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में अस्पताल में प्रतिदिन मौसमी बीमारियों के मरीज पहुंचने लगे है। अस्पताल में प्रतिदिन 700 से 800 मरीज अपने उपचार के लिए आते है। जिनमें से अधिकांश मरीज मौसमी बीमारियों के होते है। ऐसे में मलेरिया व डेंगू के फैलने की आशंका बढ़ गई है।

टीम गठित, होगा सर्वे व छिडक़ाव

बारिश के बाद जमा पानी में छिडक़ाव के साथ ही घरों में सर्वे एवं टांकों में टेमीफोस डालने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। सर्वे व छिडक़ाव का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
  • डॉ.जसवंतसिंह राठौड़, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी, सांकड़ा

Hindi News / Jaisalmer / पोकरण: हर तरफ भरा पानी… मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो