रात में मचा हडक़ंप, लाइटें की बंद
प्रशासन की ओर से बुधवार की रात 12 बजे से तडक़े 4 बजे तक ब्लैक आउट करने के आदेश जारी किए गए। पाकिस्तान की ओर से प्रदेश के 3 जगहों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन भारत ने उन्हें विफल कर दिया। जिसके बाद सरहदी जिलों में फिर ब्लैक आउट किया गया। मध्यरात्रि बाद पुलिस ने कस्बे के गली मोहल्लों में गश्त कर आमजन को लाइटें बंद करने, बिना वजह बाहर नहीं घूमने, घरों में रहने के लिए जागरुक किया। मध्यरात्रि में अचानक ब्लैक आउट की सूचना से एकबारगी हडक़ंप मच गया।
पुलिस करती रही गश्त, की जा रही समझाइश
ग्रामीण क्षेत्रों में भी बुधवार की रात ब्लैक आउट किया गया। इस दौरान पुलिस की ओर से क्षेत्र में गश्त कर आमजन को समझाइश कर जागरुक किया गया। इसके साथ ही बिना वजह बाहर घूम रहे लोगों को घरों की तरफ रवाना किया गया। गुरुवार को दिनभर भी देशभर में हाइ अलर्ट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।