scriptपोकरण: रात में फिर ब्लैक आउट, मचा हड़कंप, पूरी रात गश्त करती रही पुलिस | Pokhran: Black out again at night, panic ensued, police kept patrolling the whole night | Patrika News
जैसलमेर

पोकरण: रात में फिर ब्लैक आउट, मचा हड़कंप, पूरी रात गश्त करती रही पुलिस

पोकरण क्षेत्र में बुधवार रात सायरन बजाने व ब्लैक आउट को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। जिसके बाद मध्यरात्रि बाद फिर ब्लैक आउट किया गया।

जैसलमेरMay 08, 2025 / 08:45 pm

Deepak Vyas

पोकरण क्षेत्र में बुधवार रात सायरन बजाने व ब्लैक आउट को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। जिसके बाद मध्यरात्रि बाद फिर ब्लैक आउट किया गया। जिससे एकबारगी हडक़ंप मच गया। पुलिस की ओर से भी पूरी रात क्षेत्र में गश्त कर आमजन को जागरुक किया गया। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात बने हुए है। दो दिन पूर्व भारत की ओर से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की गई, जिससे हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए है। इसी के तहत देशभर में हाई अलर्ट जारी कर लोगों को आपात स्थिति के लिए जागरुक किया जा रहा है। बुधवार रात आपात स्थिति को लेकर मॉक ड्रिल किया गया था। रात में 8.30 बजे से 8.45 बजे तक कस्बे में ब्लैक आउट किया गया। इस दौरान पूरा कस्बा व आसपास का क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। हालांकि यह तो केवल मॉक ड्रिल ही था, जिसको लेकर प्रशासन व पुलिस की ओर से आमजन को पूर्व में सूचना देकर आगाह किया गया था, लेकिन मध्यरात्रि बाद 1 बजे फिर ब्लैक आउट के आदेश जारी हुए।

संबंधित खबरें

रात में मचा हडक़ंप, लाइटें की बंद

प्रशासन की ओर से बुधवार की रात 12 बजे से तडक़े 4 बजे तक ब्लैक आउट करने के आदेश जारी किए गए। पाकिस्तान की ओर से प्रदेश के 3 जगहों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन भारत ने उन्हें विफल कर दिया। जिसके बाद सरहदी जिलों में फिर ब्लैक आउट किया गया। मध्यरात्रि बाद पुलिस ने कस्बे के गली मोहल्लों में गश्त कर आमजन को लाइटें बंद करने, बिना वजह बाहर नहीं घूमने, घरों में रहने के लिए जागरुक किया। मध्यरात्रि में अचानक ब्लैक आउट की सूचना से एकबारगी हडक़ंप मच गया।

पुलिस करती रही गश्त, की जा रही समझाइश

ग्रामीण क्षेत्रों में भी बुधवार की रात ब्लैक आउट किया गया। इस दौरान पुलिस की ओर से क्षेत्र में गश्त कर आमजन को समझाइश कर जागरुक किया गया। इसके साथ ही बिना वजह बाहर घूम रहे लोगों को घरों की तरफ रवाना किया गया। गुरुवार को दिनभर भी देशभर में हाइ अलर्ट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

Hindi News / Jaisalmer / पोकरण: रात में फिर ब्लैक आउट, मचा हड़कंप, पूरी रात गश्त करती रही पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो