आयोजन समिति और ग्रामवासियों के सामूहिक प्रयास से मेले का संचालन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। ट्रस्ट सदस्य देवेंद्रसिंह सांखला ने बताया कि यह आयोजन गांव की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासियों और ट्रस्ट की मेहनत से यह आयोजन भव्य स्वरूप में सम्पन्न हुआ।मेले में कई जनप्रतिनिधियों ने भी मंदिर पहुंचकर हड़बूजी के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक छोटूसिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष दलपतराम हिंगड़ा, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल सहित आसपास के कई सरपंच और गणमान्य लोगों ने मेले में सहभागिता निभाई।
ट्रस्ट अध्यक्ष पूनम सिंह ने सभी श्रद्धालुओं, सहयोगियों और ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा अगले वर्ष और भी बेहतर आयोजन करने का संकल्प जताया। इस अवसर पर सांखला गांव और आसपास के क्षेत्रों में उल्लास और भक्ति का माहौल देखने को मिला।