scriptGood News: राजस्थान के इस जिले में बनेंगी 30 नई सड़कें, प्रधानमंत्री सड़क योजना के प्रस्तावों को मिली मंजूरी | 30 new roads will be built in Jaisalmer district, proposals of Pradhan Mantri Road Scheme approved | Patrika News
जैसलमेर

Good News: राजस्थान के इस जिले में बनेंगी 30 नई सड़कें, प्रधानमंत्री सड़क योजना के प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana: राजस्थान में लगातार सड़कों का जाल बिछता जा रहा है। इसी कड़ी में अब राजस्थान के एक और जिले के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

जैसलमेरApr 25, 2025 / 03:25 pm

Anil Prajapat

Pradhan-Mantri-Gram-Sadak-Yojana
जैसलमेर। राजस्थान में लगातार सड़कों का जाल बिछता जा रहा है। इसी कड़ी में अब राजस्थान के जैसलमेर जिले के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चतुर्थ चरण के अंतर्गत जिले में 30 नई सड़कों के निर्माण प्रस्तावों को सर्वसमति से अनुमोदन मिला। पंचायत समिति सभागार में हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी ने की।
बैठक में विधायक छोटूसिंह भाटी, प्रधान तनसिंह सोढ़ा, नगर परिषद अध्यक्ष रसाल कंवर, पूर्व प्रधान भगवतसिंह तंवर, जनकसिंह फतेहगढ़, जिला परिषद सदस्य अब्दुला फकीर, मनोहरसिंह अर्बोला, उतमसिंह बोथाना, मुय कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एसएन वर्मा ने योजना के तहत जनसंख्या 250 या उससे अधिक वाली ढाणियों को पक्के सड़कों से जोड़ने संबंधी प्रस्ताव सदन के समक्ष रखे।
यह भी पढ़ें

डॉक्यूमेंट्री शूटिंग के लिए फिर नियम ताक पर, पर्यटकों के साथ हो सकता है बड़ा हादसा

प्रस्तावित सड़कों में जैसलमेर पंचायत समिति की 9.25 किमी लंबाई की 2 सड़कें, मोहनगढ़ की 6 किमी लंबी 1 सड़क, सम की 9.2 किमी लंबी 3 सड़कें, फतेहगढ़ की 29 किमी लंबाई की 6 सड़कें, सांकड़ा की 29.03 किमी लंबाई की 7 सड़कें, तथा भणियाणा पंचायत समिति की 23.02 किमी लंबाई की 11 सड़कें शामिल हैं। सभी प्रस्तावों को उपस्थित सदस्यों ने एकमत से स्वीकृति दी।
बैठक में विधायक ने जिला परिषद सदस्यों से उनके क्षेत्रों की समस्याएं जानीं और समाधान का भरोसा दिलाया। अतिरिक्त सीईओ जितेंद्रसिंह सांडू और विकास अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

पहलगाम अटैक के बाद आपत्तिजनक पोस्ट, मच गया हड़कंप

Hindi News / Jaisalmer / Good News: राजस्थान के इस जिले में बनेंगी 30 नई सड़कें, प्रधानमंत्री सड़क योजना के प्रस्तावों को मिली मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो